मेरठ में बीजेपी महानगर अध्यक्ष के PSO की कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है
मेरठ में बीजेपी महानगर अध्यक्ष के PSO की कोरोना से मौत

न्यूज़- उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। मेरठ जनपद में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 10वीं मौत हो गई। मेरठ बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के पीएसओ 25 वर्षीय विभांशु वशिष्ठ की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। गुरुवार को ही तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था। बताया जा रहा है कि विभांशु को निमोनिया भी था। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने मौत की पुष्टि की है।

बता दें, विभांशु के पिता की भी पिछले हफ्ते कोरोना संक्रमण से मौत हुई थी। 21 अप्रैल को मृतक विभांशु के पिता में संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद हड़कंप गया था। महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के साथ ही तमाम नेताओं को क्वारंटाइन किया गया था। हालांकि, गनीमत रही कि संक्रमण सिर्फ परिवार में ही फैला था। रिपोर्ट में विभांशु और उसके भाई में संक्रमण की पुष्टि हुई। डीएम ने बताया कि गुरुवार शाम को विभांशु वशिष्ठ को सफदरजंग अस्पताल शिफ्ट किया गया था। शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। विभांशु के भाई भी कोरोना से संक्रमित हैं और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

उधर, झांसी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को दूसरी मौत हो गई। 37 वर्षीय व्यक्ति को गुरुवार को कोविड-19 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। इससे पहले एक बुजुर्ग की भी संक्रमण से मौत हुई थी। उधर, नोएडा में भी कोरोना संक्रमण से पहली मौत दर्ज की गई।

बता दें, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। कोरोना का संक्रमण राज्य के 67 जिलों में फैल गया है। सूबे में अब तक कुल 3175 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए, जिनमें 1153 केस तबलीगी जमाती शामिल हैं। कोरोना के 1765 एक्टिव केस हैं। अभी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 1250 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com