चीन से Corona Virus अब दक्षिण कोरिया पंहुचा…वायरस की चपेट में आये 156 लोग

देश में अब इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 156 पहुंच गई है।
चीन से Corona Virus अब दक्षिण कोरिया पंहुचा…वायरस की चपेट में आये 156 लोग
Updated on

न्यूज – दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के 52 और मामलों की पुष्टि की है। देश में अब इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 156 पहुंच गई है। चीन के बाद इस वायरस से संक्रमित सबसे ज्यादा लोगों की संख्या दक्षिण कोरिया में हो गई है।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के कोरियाई केंद्र ने बताया कि हालांकि 39 नए मामले शिन्चेओनजी चर्च ऑफ जीसस की देगु शाखा से जुड़े हैं। इसके साथ ही चर्च के अब तक 80 से ज्यादा सदस्य इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। यह मामले एक महिला से जुड़े हैं। 10 फरवरी को महिला को बुखार आया था लेकिन उसने कोरोना वायरस की जांच कराने से इनकार कर दिया। उसका कहना था कि उसने हाल में विदेश की यात्रा नहीं की है।

महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने से पहले उसने कम से कम चार बार चर्च की प्रार्थना में हिस्सा लिया था। देगु के मेयर ने लोगों को घरों में ही रहने का परामर्श जारी किया है।

वही चीन में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। घातक वायरस की चपेट में आने से चीन में अबतक कुल 2,239 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पीड़ितों की संख्या बढ़कर 75 हजार के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हुबेई में बुधवार को 414 नए मामलों की पुष्टि हुई। अकेले हुबेई में ही मरने वालों की संख्या 2,114 पहुंच गई है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com