IPL 2021 Match 19 CSKvsRCB : सुपर संडे के बिग बॉस बने रविंद्र जडेजा, एक ही ओवर में लिए 37 रन

IPL 2021 सीजन के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 69 रन से हरा दिया। यह CSK की बेंगलुरु पर पिछले 11 मैच में 9वीं जीत है।
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Source : @IPL (IndianPremierLeague) Twitter Official Account/www.iplt20.com
Updated on

IPL 2021 Match 19 CSKvsRCB : IPL 2021 सीजन के 19वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 69 रन से हरा दिया।

यह CSK की बेंगलुरु पर पिछले 11 मैच में 9वीं जीत है।

इस जीत के साथ चेन्नई टीम बेंगलुरु को हटाकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

रविंद्र जडेजा ने 28 बॉल पर 62 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके।

इसके साथ ही 1 रन आउट भी किया।

IPL 2021 Match 19 CSKvsRCB : वहीं, सीजन का पहला मैच खेल रहे इमरान ताहिर ने भी 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके और काइल जेमिसन को रन आउट किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए।

इसके जवाब में बेंगलुरु टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी।

यह चेन्नई की सीजन में 5 मैच में लगातार चौथी जीत है।

वहीं, बेंगलुरु की यह 5 मैच में पहली हार है।

दोनों टीम के 8-8 पॉइंट हैं, पर बेहतर रन रेट की वजह CSK टॉप पर है।

यह मैच जडेजा VS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु रहा

जडेजा ने पहले तो विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने हर्षल पटेल और CSK की पारी के आखिरी ओवर में 5 छक्के और 1 चौका समेत 37 रन जड़े।

हर्षल ने इसके साथ ही IPL के सबसे महंगे ओवर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

जडेजा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

उन्होंने 25 बॉल पर फिफ्टी पूरी की।

जडेजा की यह लीग में दूसरी फिफ्टी रही।

इसके बाद एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और वॉशिंगटन सुंदर को भी आउट किया।

इसके अलावा उन्होंने डायरेक्ट हिट पर क्रिश्चियन को भी पवेलियन भेजा।

जडेजा के आगे कोहली, मैक्सवेल, डिविलियर्स सब फेल

192 रन के टारगेट को चेज करने उतरी RCB टीम को कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने RCB को अच्छी शुरुआत दिलाई।

दोनों ने पहले 3 ओवर में बिना विकेट गंवाए 44 रन बना लिए थे। इसके बाद बड़ी हिट लगाने के चक्कर में कोहली आउट हो गए।

कोहली 7 बॉल पर 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सैम करन ने एमएस धोनी के हाथों कैच कराया। इसके तुरंत बाद अगले ओवर में पडिक्कल भी अपना विकेट गंवा बैठे। वे 15 बॉल पर 34 रन बनाकर आउट हुए।

उन्हें शार्दूल ठाकुर ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया।

54 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद जडेजा शो शुरू हुआ। उन्होंने पहले बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट हुए वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया।

सुंदर 11 बॉल पर 7 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने उन्हें ऋतुराज के हाथों कैच कराया

 

रैना के IPL में 200 छक्के पूरे

रैना ने IPL में 200 छक्के पूरे किए। उन्होंने चेन्नई की पारी के 10वें ओवर में चहल की बॉल पर छक्का लगाने के साथ ही यह मुकाम हासिल किया। रैना ऐसा करने वाला चौथे भारतीय हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। रैना के फिलहाल 202 छक्के हैं। ओवरऑल वे लीग के 7वें बल्लेबाज हैं। रैना और डुप्लेसिस के बीच 27 बॉल पर 37 रन की पार्टनरशिप हुई।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com