पोलैंड की कैरोलिना बनी मिस वर्ल्ड, भारत की मनसा नहीं बना पाई टॉप 6 में जगह

मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड की कैरोलिना बिलाव्स्का ने जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज़ किया। वहीं दुनिया भर के 40 प्रतियोगियों में भारत की मनसा भी शामिल रही।
पोलैंड की कैरोलिना बनी मिस वर्ल्ड

पोलैंड की कैरोलिना बनी मिस वर्ल्ड

Image Credit: AFP

Updated on

लेखक: सुनिधि शुक्ला

मिस वर्ल्ड 2021 की प्रतियोगिता का आयोजन कोका कोला म्यूजिक हॉल, सैन जुआन,प्युर्तो रिको में 16 मार्च को किया गया, जहाँ पोलैंड की सुंदरी कैरोलिना बिलाव्स्का ने मिस वर्ल्ड 2021 का खिताब जीता जिसकी जानकारी मिस वर्ल्ड ने ट्वीट कर दी। वहीं सयुंक्त राज्य अमेरिका की श्री सैनी फर्स्ट रनर अप और कोटे डी आइवर की ओलिविआ सेकंड रनर अप रहीं। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मनसा ने किया, जो टॉप 13 कंटेस्टेंट में शामिल रहीं।

पढ़ाई का शौक रखती हैं कैरोलिन

एक रिपोर्ट के अनुसार कैरोलिना पढ़ाई का शौक रखती है। वे फिलहाल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री कर रही है और आगे पीएचडी करना चाहती है। कैरोलिना का सपना है कि वह मोटिवेशनल स्पीकर बनें। पढ़ाई के साथ-साथ वे मॉडलिंग, स्कूबा डाइविंग और बैडमिंटन में भी दिलचस्पी रखती है। इसके साथ ही वे सामाजिक कार्यों में भी भाग लेती है।

भारत की मनसा का सपना रह गया अधूरा

<div class="paragraphs"><p>भारत की मनसा का सपना रह गया अधूरा</p></div>

भारत की मनसा का सपना रह गया अधूरा

Image Credit: Instagram

भारत की तरफ से वाराणसी की मनसा ने प्रतियोगिता में भाग लिया। वे टॉप 13 कैंडिडेट्स में तो शामिल रहीं पर टॉप 6 में जगह नहीं बना पाई। हैदराबाद की 23 वर्षीय मनसा एक इंजीनियर और फाइनेंशिअल इनफार्मेशन एक्सचेंज एनालिस्ट है। मनसा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे प्रियंका चोपडा सबसे ज्यादा प्रेरित करती है। मनसा लम्बे समय से गरीब बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है। मनसा ने 2020 में तेलंगाना की तरफ से फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था, जिसमें वे विजेता भी रही। इसके साथ ही उन्होंने 2020 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब भी जीता पर इस बार मनसा का मिस वर्ल्ड बनने का सपना अधूरा रह गया।

पिछले साल होने वाला था आयोजन

मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता का आयोजन पहले 16 दिसम्बर, 2021 को किया जाना था, लेकिन मनसा सहित 16 प्रतियोगियों को कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इसे टाल दिया गया और इस साल मार्च में इसका आयोजन किया गया।

<div class="paragraphs"><p>पोलैंड की कैरोलिना बनी मिस वर्ल्ड</p></div>
इस सवाल के जवाब ने ज्यूरी को किया इम्प्रेस और हरनाज बन गईं MISS UNIVERSE 2021
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com