Corona virus के डर से सहमी दुनिया, शेयर मार्केट में 12 साल बाद लगा ‘लोअर सर्किट’

जब बाजार में लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग जाता है, तब कुछ देर के लिए कारोबार पर रोक लगा दी जाती है
Corona virus के डर से सहमी दुनिया, शेयर मार्केट में 12 साल बाद लगा ‘लोअर सर्किट’
Updated on

न्यूज –  चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस अब 116 से अधिक देशों में अपने पैर पसार चुका है. कोरोना वायरस का प्रकोप अब भारत में भी धीरे-धीरे फैल रहा है. भारत में कोरोना वायरस के 75 मामले सामने आ चुके हैं. इसी वजह से दुनियाभर के शेयर बाजारों (Share Markets) में भी बेचैनी बढ़ गई है. आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 3000 अंक की गिरावट देखने को मिली. इसके साथ ही निफ्टी 8900 से नीचे पहुंच गया है. इस वजह से कुछ देर के लिए ट्रेडिंग रोकनी पड़ी. निफ्टी में 966 अंकों की तेज गिरावट के बाद लोअर सर्किट लग गया है.

आपको बता दें कि जब बाजार में लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग जाता है, तब कुछ देर के लिए कारोबार पर रोक लगा, बाजार में सर्किट के इतिहास पर नजर डाले तो बाजार में 12 साल में पहली बार LOWER CIRCUIT लगा है. इससे पहले 17 मई 2004 में P-NOTE के चलते बाजार गिरा था. वहीं 22 जनवरी 2008 में ग्लोबल बाजारों में मंदी के चलते भी बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी.

रुपये की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे की कमजोरी के साथ 74.40 के स्तर पर खुला है. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 59 पैसे टूटकर 74.22 के स्तर पर बंद हुआ था.

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com