न्यूज – सीकर जिले की थाना खाटूश्यामजी पुलिस ने शनिवार को 5000 रुपये इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी शातिर नकबजन है जिसके विरुद्ध सीकर के दातारामगढ़ एवं खाटूश्यामजी थाने में चोरी व नकबजनी के 8 मामले दर्ज है।
सीकर एसपी डॉ. गगनदीप सिंगला ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हनुमान बाबरिया पुत्र स्व. श्री मानाराम बावरिया (30) खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के गांव जालूण्ड का रहने वाला है। पुलिस को पिछले 03 सालों से इसकी तलाश थी। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
आईजी जयपुर रेंज श्री एस. सेंगाथिर एवं एसपी डॉ. सिंगला द्वारा संगठित अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर एएसपी नीमकाथाना दिनेश कुमार अग्रवाल, सीओ रींगस बलराम सिंह के मार्गदर्शन तथा एसएचओ मनीष कुमार के नेतृत्व में खाटूश्यामजी थाना पुलिस की टीम जगदीश सिंह चौकी इंचार्ज वह बाबू लाल यादव व लोकल बाहर पुलिस टीम के मुकेश चौधरी जिला पुलिस सवाई माधोपुर व गिरधारी जाखड़ जिला पुलिस बूंदी विशेष मुखबिरी द्वारा शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जिला पुलिस को देने में विशेष योगदान रहा जिनका पुलिस अधीक्षक सीकर गगनदीप सिंगला ने की सराहना।