गाजियाबाद – एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लेंडिंग…

इमरजेंसी लैडिंग की नौबत आने पर पायलट ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को उपयुक्त माना और उसके समानांतर उड़ान भरने लगा
गाजियाबाद – एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लेंडिंग…
Updated on

डेस्क न्यूज़- गाजियाबाद में लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। कोई खेत में पसीना बहा रहा था तो कोई घर में मौजूद थे। इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मसूरी व मुरादनगर थानाक्षेत्र में एयरक्राफ्ट की आवाज गूंजने लगी। आसमान की तरफ लोग देख ही रहे थे कि एयरक्राफ्ट डगमाने लगा और जमीन की तरफ आता चला गया। जैसे-जैसे एयरक्राफ्ट नीचे आया लोग घरों व गांवों से निकलकर उसकी तरफ दौड़ने लगे

एकाएक पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। इसके बाद लोग उसे देखने पहुंचे तो हाईवे जाम की गिरफ्त में आ गया। तीन घंटे रेस्क्यू के बाद एयरक्राफ्ट को ट्रक में लादकर भेजा गयापायलट ने दिया सूझबूझ का परिचय

जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की सीमा में घुसते ही एयरक्राफ्ट में तकनीकी खामी आ गई। इमरजेंसी लैडिंग की नौबत आने पर पायलट ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे को उपयुक्त माना और उसके समानांतर उड़ान भरने लगा। उक्त हाईवे अतिव्यस्त मार्ग है, जहां इमरजेंसी लैडिंग चुनौती भरा था। लेकिन पायलट ने सूझबूझ का परिचय दिया और हाईवे की बायीं साइड को लैडिंग के लिए चुना। ताकि लैडिंग के बाद हाईवे जाम न हो सके।

शुक्र है कोई बड़ा वाहन आसपास नहीं था

गनीमत रही कि इमरजेंसी लैडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट के आसपास हाईवे पर कोई बड़ा वाहन नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इसके अलावा पायलट ने इस तरह लैडिंग कराई कि बायी विंग हाईवे की साइड रेलिंग को ऊपर आ गया। सिर्फ बायीं विंग ही हाईवे के क्षेत्र में होने के कारण यातायात ज्यादा बाधित नहीं हो सका।

सेल्फी लेने की होड़ लगी, टिकटॉक स्टार भी पहुंचे

अकसर टीवी में दिखाई देने वाले एयरक्राफ्ट को अपनी आंखों से देखकर लोग रोमांचित हो रहे थे। एयरक्राफ्ट को देखने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई थी तो वहीं मौके पर पहुंचकर एयरक्राफ्ट के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची हुई थी। सेल्फी लेने वालों में युवाओं के अलावा बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल थीं। वहीं, कई टिकटॉक स्टार भी एयरक्राफ्ट के साथ वीडियो बनाने पहुंचे।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com