250 रुपए महंगा होकर 41425 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा सोना

वैश्विक बाजार में सोना 1,568 डॉलर और चांदी 18.19 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर बिकी।
250 रुपए महंगा होकर 41425 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा सोना
Updated on

न्यूज –  ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव का असर सोने की कीमतों में दिख रहा है। बुधवार को जैसे ही खबर आई कि ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया है, सोने की कीमतें तेजी से बढ़ने लगीं। इंदौर सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपये महंगा होकर 41425 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 1.5% या लगभग 615 रुपये बढ़कर 41,278 प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह, इंदौर सर्राफा में चांदी 350 रुपये सस्ती हुई और 48,300 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी।

इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के प्रमुख सराफा बाजारों में मंदी रही। सोना 420 रुपये की गिरावट के साथ 41,210 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी भी 830 रुपये घटकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। सोमवार को सोने और चांदी में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और प्रॉफिट बुकिंग की वजह से सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। वैश्विक बाजार में सोना 1,568 डॉलर और चांदी 18.19 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर बिकी।

रुपया 20 पैसे कमजोर हुआ

ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव का असर रुपये पर भी देखा जा रहा है। बुधवार को रुपया 20 पैसे कमजोर होकर 72.02 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। इससे पहले मंगलवार को रुपया 71.82 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com