मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कही 9 अहम बातें

गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री है डॉ. नरोत्तम मिश्रा
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने कही 9 अहम बातें

डेस्क न्यूज –  1. कोई  नहीं रहेगा बेरोजगार ,सबको देंगे रोजगार

प्रवासी मजदूरों के लिए नई योजना की लॉन्चिंग 22 मई को

प्रवासी मजदूरों को मनरेगा के अंतर्गत रोजगार दिया जाएगा।

मजदूरों के कार्ड भी बनाए जाएंगे।

2 .  महात्मा गांधी रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत मंदिर सरोवर और मंदिर उद्यान बनेंगे।

3 . मंदिर गौशाला भी बनेगी । गौशाला का निर्माण करके सरकार देगी और उसका संचालन मंदिर द्वारा किया जाएगा ।

4 . ग्लोबल टेंडरिंग पर रोक लगाई गई । स्थानीय उद्योगों को किया जाएगा प्रोत्साहित ।

चिकित्सा उपकरण भी देश -प्रदेश में बनाएंगे।

5 .  प्रदेश को मनरेगा अंतर्गत 11000 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी।

6 .  गांव में जल संरचनाएं बनेगी।

7 .  प्रत्येक शहरी विक्रेता को ₹10000 मिलेंगे। प्रदेश में 112000 विक्रेता चिन्हित किए गए हैं ।

8 . प्रदेश में 22000 छोटे उद्योगों को एमएसएमई अंतर्गत प्रोत्साहित किया जाएगा ।

9 . लोकल के लिए वोकल को प्राथमिकता दी जाएगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com