मैं बिस बॉस में जीतने नहीं खुद का नाम बनाने गई थी – बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह

आरती कल मुंबई में गन्स ऑफ हिन्दुस्तान की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बातचीत कर रही थी।
मैं बिस बॉस में जीतने नहीं खुद का नाम बनाने गई थी – बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट आरती सिंह

न्यूज –  बिग बॉस 13 ने टीवी की दुनिया के साथ-साथ दर्शकों पर भी अपनी खूब छाप छोड़ी है। सीजन खत्म होने के बाद भी लगातार इसके कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकीं आरती सिंह अभी भी बिगबॉस के घर में ही खोई हुई है, उनपर से बिगबॉस का असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। उनका कहना है कि मुझे अभी कम से कम दस दिन और लगेगा नॉरमल होने में।

आरती ने कहा, 'बिगबॉस से बाहर निकले अभी दस दिन ही हुआ है और अब मुझे एक इंसान की तरह महसूस हो रहा है और बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। जितना प्यार और इज्जत मुझे मिला है, सबलोग मुझे यही बात कह रहे हैं कि ट्रॉफी नहीं जीती लेकिन लोगों का दिल जीत लिया है। मुझे लगता है कि मैं ट्रॉफी के लिए कभी बिगबॉस गई ही नहीं थी, मैं वहॉ अपना नाम बनाने गई थी। लेकिन प्यार और इज्जत इतनी मिलेगी सोचा नहीं था तो बहुत एक्साइटेड हूं।'

Spread the love श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म 'बागी 3' का जमकर प्रमोशन कर रहे है। वही मेकर्स, 'दस बहाने 2.0' और 'भंकस' जैसे हिट सॉन्ग रिलीज करने के बाद एक डांस नंबर 'डू यू लव मी' गुरुवार को जारी कर दिया है,

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए आरती ने कहा, 'फिलहाल अभी तो कोई प्रोजेक्ट नहीं है। मुझे कम से कम 10 दिन और लगेगा नॉरमल होने में। थोड़ा नॉरमल हो जाऊं उसके बाद काम की बात भी चल रही है तो कुछ अच्छा ही प्रोजेक्ट होगा।'

आरती सिंह ने बिग बॉस 13 में बेहतरीन खेल खेला। उन्होंने अपने गेम के बलबूते शो में फिनाले तक का सफर तय किया था। आरती सिंह फिनाले तक गईं और टॉप फाइव में शामिल हुईं। शो से पहले आरती ज्यादा फेमस नहीं थी लेकिन शो खत्म होने के बाद आरती ने कई फैंस कमाए हैं। बता दें बिग बॉस 13 से पहले आरती सिंह कई टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं। Spread the love मेड इन चाइना फेम मौनी रॉय, सनी सिंह और वरुण शर्मा जल्द ही एक होली सॉन्ग में नजर आने वाले है। उन्होंने इस खास त्यौहार के लिए एक गाना शूट किया है। इस गाने का नाम 'होली में रंगीला' है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com