न्यूज – आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप खिताब के लिए बांग्लादेश का मुकाबला रविवार (9 फरवरी) को गत चैंपियन भारत से होगा,न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात देने के बाद बांग्लादेश अंडर 19 के खिलाड़ियों ने मैदान पर मजेदार डांस कर अपनी जीत का जश्न मनाया।
बांग्लादेश की टीम पहली बार अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंची है, वहीं, भारत पांचवी बार अंडर 19 चैपिंयन बनने के लिए बांग्लादेश से भिड़ेगा। भारत ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई है, फाइनल नौ फरवरी को पोचटेफस्ट्रम के सेनवेस पार्क मैदान पर खेला जाएगा जहां दोनों टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते।
दूसरे सेमीफ़ाइनल में न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे, बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 44.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया, बांग्लादेश की तरफ़ से महमूदुल हसन जॉय ने 100, तौहीद हृदोय ने 40 और शहादत हुसैन ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली, 212 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को दो शुरुआती झटके लगे तो न्यूज़ीलैंड के खेमे का उत्साह बढ़ गया था, लेकिन जॉय और हुसैन ने न्यूज़ीलैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इससे पहले न्यूज़ीलैंड की टीम बांग्लादेशी आक्रमण के सामने कमज़ोर नज़र आई और व्हीलर-ग्रीनल की 75 रनों की पारी को छोड़ दें तो सिर्फ़ निकोल्स लिडस्टोन ही 44 रन की उपयोगी पारी खेल पाए. बाक़ी कोई भी बल्लेबाज़ 25 का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।
क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से बांग्लादेश के खिलाड़ियों के इस डांस के वीडियो को शेयर किया गया है, भारत ने चार बार इस टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया है, मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) की कप्तानी में चार बार अंडर-19 विश्व कप खिताब जीता है।