दिवाली से पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 264 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 2000.50 रुपये हो गया है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इधर, लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है.
31 दिसंबर 2021 को दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1332 रुपये थी, जो अब 2000.50 पर पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक कॉमर्शियल सिलेंडर 668.50 रुपये महंगा हो गया है। इससे पहले 1 अक्टूबर को इसकी कीमत में 43.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। कमर्शियल सिलेंडर के महंगे होने से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा।
शहर दाम (रुपए में)
चेन्नई 2133.00
कोलकाता 2073.50
दिल्ली 2000.50
मुंबई 1950.00
पिछले महीने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई थी। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस के दाम में 15 रुपये की बढ़ोतरी की थी। दिल्ली और मुंबई में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपये है।
इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये है।
शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर 122.32 113.21
अनूपपुर 121.44 110.66
परभणी 118.65 108.00
भोपाल 118.46 107.90
जयपुर 117.08 108.39
मुंबई 115.50 106.62
दिल्ली 109.69 98.42