WTC 2021 Final IndvNz Day-5 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। आज 5वें दिन न्यूजीलैंड टीम 2 विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बगैर खाता खोले नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इस लिहाज वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब भी 116 रन से आगे है।
पहले दिन के बाद मैच का चौथा दिन भी बारिश के कारण पूरी तरह धुल गया। दूसरे और तीसरे दिन ही खेल हो सका, लेकिन अब भी दो पारियां पूरी नहीं हो सकीं। मैच का 5वां दिन काफी खास रहने वाला है। इसी दिन पता चलेगा कि मैच का नतीजा निकलेगा या ड्रॉ होगा।
WTC 2021 Final IndvNz Day-5 : यदि 5वें दिन धूप निकली और खेल होता है, तो टीम इंडिया का टारगेट न्यूजीलैंड को बढ़त लेने से रोकना होगा।
यदि ऐसा होता है, तो कीवी टीम जल्द ऑलआउट हो जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया 5वें दिन ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर रिजर्व डे में न्यूजीलैंड को बड़ा टारगेट देना चाहेगी। बता दें कि टेस्ट के दो दिन बारिश से धुलने के बाद रिजर्व डे का इस्तेमाल होना लगभग तय हो गया है।
यानी मंगलवार को साउथैम्पटन में 65% बारिश की आशंका है, ऐसे में फैंस को बहुत कम खेल देखने को मिल सकता है। आसमान में दिनभर बादल छाए रहेंगे। तापमान न्यूनतम 8 डिग्री से अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के लिए डेवॉन कॉनवे ने 54 और टॉम लाथम ने 30 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। अश्विन ने टॉम लाथम को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। जबकि 54 रन बनाकर खेल रहे डेवॉन कॉनवे को ईशांत शर्मा ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच आउट कराया।