#Jaipur – आग लगने से 9 दुकाने जलकर खाक, लाखों का माल हुआ स्वाहा

आबादी के अंदर कैमिकल गोदाम में आग लगना प्रशासन की लापरवाही का बडा सबूत
#Jaipur – आग लगने से 9 दुकाने जलकर खाक, लाखों का माल हुआ स्वाहा
Updated on

न्यूज – राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास कालवाड़ स्कीम गोपालबाड़ी में मंगलवार शाम एक केमिकल गोदाम में आग लग गई, देखते ही देखते केमिकल से भरे ड्रम धमाकों के साथ फटने लगे और आग भीषण हो गई, संकरी गली में स्थित इस गोदाम की आग ने जल्द ही 9 और दुकानों को चपेट में ले लिया,

केमिकल फैलने से आग ने विकराल रूप ले लिया और एक के बाद एक 9 दुकानों को चपेट में ले लिया। ये घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे हुई। आग में फंसे तीन लोगों क बचा लिया गया। लेकिन दुकाने पूरी तरह जलकर खाक हो गई। साथ ही में वहां खड़े 6 वाहन भी जलकर खाक हो गए, हालांकि, सिविल डिफेंस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मिलकर कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया,

हजारों की आबादी के बीच खतरनाक केमिकल गोदाम में लगी इस आग में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन कारोबारियों और दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है, प्रशासन की तरफ से कारोबारियों और दुकानदारों को मदद सिर्फ आश्वासन दिया गया है लेकिन अभी तक मदद को लेकर पीडितों को कोई ठोस उम्मीद नहीं दिख रही।

गोदाम में सबसे पहले एक ड्रम में आग लगी, जब आग लगी तो वहां एक कर्मचारी काम कर रहा था और उसने ड्रम को बाहर की ओर धकेल दिया, इससे केमिकल फैल गया और दुकान में आग लग गईकेमिकल फैलता गया और आग ने अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि दुकानों के अलावा वहां दो-तीन मकानों को भी नुकसान हुआ है

 कालवाड़ स्कीम की जिस गली में आग लगी थी, उसकी सड़क की चौडाई महज 10-12 फीट है। यंहा गली में दुकानों के साथ घर भी है, इसके बावूजद ऐसे इलाके में कैमिकल का गोदाम होना प्रशासन की लापरवाही का एक बडा नमूना है। अग्निशमन की गाड़ियां भी मुश्किल से गली में पहुंच सकी। नगर निगम व पुलिस ने तो आंखे ही बंद कर रखी है। आग की सूचना के बाद विदुत विभाग ने कॉलोनी की बिजली सप्लाई बंद कर रखी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्रम व अन्य उत्पादों से परेशान होकर पहले भी शिकायत की गई है। लेकिन कभी कोई कारवाई नहीं हुई। अब जिनकी दुकानें जल गई है उनका कहना है कि उनका दुकानों में लाखों का माल जलकर खाक हो गया, अब उन्हें सिर्फ प्रशासन से उम्मीद है कि वो ही उनकी सहायता करेंगे।  

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com