JEE Advanced 2019 Result: 14 जून को जारी होगा जेईई एडवांस का रिजल्ट

जेईई मेन में बेहतर अंक हासिल करने वाले करीब 2.45 लाख उम्मीदवारों को एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना था
JEE Advanced 2019 Result: 14 जून को जारी होगा जेईई एडवांस का रिजल्ट
Updated on

JEE Advanced 2019 IIT रुड़की द्वारा 27 मई को देशभर में आयोजित की गई थी। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट फॉर्मेट में हुई। JEE Advanced 2019 के लिए लगभग 1.73 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जबकि लगभग 2.5 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए क्वॉलिफाई किया था। JEE Advanced 2019 Result 14 जून, 2019 को jeeadv.ac.in पर जारी किया जाएगा।

छात्रों को रिजल्ट की जानकारी उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलेगी। साथ ही छात्रों की कॉपी 1 जून को ऑनलाइन मिल जाएगी। आंसर की 4 जून, 2019 को जारी की जाएगी। उम्मीदवार के पास आंसर कीज के लिए फीडबैक भेजने और उस पर आपत्ति दर्ज करने का विकल्प होगा।

4 जून की सुबह 10 बजे से 5 जून की शाम 5 बजे तक परीक्षार्थी अपना फीडबैक दे सकेंगे। आंसर की और प्राप्त की गई आपत्तियों के आधार पर, JEE Advanced 2019 का रिजल्ट 14 जून, 2019 को घोषित किया जाएगा।

परीक्षा दो शिफ्ट्स में हुई थी – पेपर I सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और पेपर II दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक। दोनों पेपर्स को पास करना अनिवार्य है। दोनों पेपर ऑनलाइन मोड में हुआ और तीन वर्गों में विभाजित था – फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स। JEE Advanced में पूछे गए प्रश्नों में एनालिटिकल, कॉम्प्रेहेंसिव व रीजनिंग स्किल्स के पैटर्न होते हैं। सिंगल करेक्ट आंसर, मल्टीपल करेक्ट आंसर, इंटीगर टाइप, मैच द कॉलम्स और कॉम्प्रेहेंसिव टाइप के सवाल पूछे गए। सिंगल करेक्ट आंसर, मैच द कॉलम और कॉम्प्रेहेंसिव के मामले में नेगेटिव मार्किंग दी जाती हैं। अगर मल्टीपल करेक्ट आंसर टाइप सवालों में आंशिक रूप से सही उत्तर दिए जाते हैं तो आंशिक अंक दिए जाते हैं।

बता दें कि JEE Main 2019 के अंकों के आधार पर इस साल JEE Advanced 2019 परीक्षा के लिए लगभग 2.45 लाख उम्मीदवारों ने क्वॉलिफाई किया था। जेईई मेन में बेहतर अंक हासिल करने वाले करीब 2.45 लाख उम्मीदवारों को एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराना था। लेकिन इस बार एक लाख 73 हजार छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन कराया है। करीब 72 हजार छात्रों ने जेईई एडवांस के लिए चयनित होने के बाद भी एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com