पीड़ितों के मसीहा सोनू सूद की टीम राजस्थान में कर रहीं मदद : देशभर में अपनी सेवा को लेकर सुर्खियों आए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ना केवल मुंबई से देशभर में जरुरतमंद लोगों की सेवा कर रहे है बल्कि उन्होंने इस काम के लिये अपनी पूरी टीम गठित कर दी है। इसी टीम के एक विशेष सदस्य हितेश जैन जोधपुर शहर सहित राजस्थानभर के जरूरतमंदों की मदद करने में जुटे हैं।
पीड़ितों के मसीहा सोनू सूद की टीम राजस्थान में कर रहीं मदद : हितेश जैन और उनकी संस्था से जुड़े लोग कोरोना काल में सड़कों पर मुस्तैद पुलिसकर्मी, चिकित्सालयों में कार्यरत चिकित्साकर्मियों और मरीजों के तीमारदारों सहित जोधपुर में कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने का कार्य पिछले लंबे समय से कर रहे हैं। वे कोरोना पीड़ित मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर और लंग्स एक्सरसाइज मशीनें भी नि:शुल्क उपलब्ध करवा रहे हैं।
वे अब तक 500 पल्स ऑक्सीमीटर, 500 लंग्स एक्सरसाइज मशीनें और दो हजार आयुर्वेदिक काढ़े की बोतले कोरोना फ्रंट वॉरियर्स को बांट चुके हैं। उसके बाद भी लगातार यह कार्य जारी है। हाल ही में उनकी टीम ने फिल्म स्टार सोनू सूद के निर्देश पर श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती ब्लैक फंगस से पीड़ित वृद्ध महिला को आवश्यक इंजेक्शन उपलब्ध करवाये।
राज्य सरकार ने इस बिमारी को भी महामारी घोषित कर दिया है। इसके साथ ही बाजार में इस बिमारी के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन भी गायब हो गए। ऐसे में गंगानगर के टांटिया जनरल अस्पताल में भर्ती मनजीत कौर के बेटे ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद से एम्पोटेशिन बी इंजेक्शन की आवश्यकता बताते हुए मदद की गुहार की। उसके बाद सोनू सूद ने पीड़िता मनजीत कौर को ब्लैक फंगस की बीमारी के उपचार में काम आने वाले ये इंजेक्शन पहुंचाने का जिम्मा हितेश जैन का सौंपा।
सोनू सूद ने ये इंजेक्शन मुंबई से हवाई रास्ते से दिल्ली के लिए रवाना किये। इधर हितेश जैन ने अपनी कार को प्रशासन से अनुमति दिलाकर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। जैसे ही इंजेक्शन दिल्ली एअरपोर्ट पहुंचा तो कार चालक उन्हें लेकर श्रीगंगानगर के लिए रवाना हो गया। उसके बाद मात्र साढ़े सात घंटे में यह इंजेक्शन मरीज को उपलब्ध हो गया। इस इंजेक्शन के लगने के बाद पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार की खबर है।
जोधपुर के कमल किशोर सिंघल का इन दिनों एम्स में इलाज चल रहा है। ब्लैक फंगस के इलाज के लिए अति आवश्यक माने जाने वाले इंजेक्शन पूरे राजस्थान में नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में सिंघल ने सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई। सोनू सूद ने उन्हें निराश नहीं किया और कल रात मुंबई से दिल्ली के लिए 10 इंजेक्शन रवाना कर दिए। इससे पूर्व सोनू ने जोधपुर में उनकी टीम के रूप में कार्य करने वाले हितेश जैन को सूचित कर दिया और उनसे दिल्ली पहुंचने को कहा।
हितेश जैन अपने साथी राजवीर सिंह के साथ तुरंत कार से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। जैन ने बताया कि कल रात डेढ़ बजे फ्लाइट दिल्ली पहुंची। दवा का पार्सल हमें साढ़े तीन बजे तक मिल पाया। इसके बाद हमने जोधपुर वापसी का सफर शुरू किया। करीब आठ घंटे में हम यहां पहुंच गए और सिंघल के परिजनों को एम्स में यह इंजेक्शन सौंप दिए।