जानिए, कोरोना वायरस पर पश्चिमी राजस्थान की स्थिति

हनुमानगढ़ में कोरोना संदिग्ध को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में किया भर्ती, बीकानेर भेजा सैंपल
जानिए, कोरोना वायरस पर पश्चिमी राजस्थान की स्थिति

न्यूज- हनुमानगढ़ जिला अस्पताल में सोमवार को एक व्यक्ति को कोरोना संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि संबंधित व्यक्ति का सैंपल बीकानेर भेजा गया है। उसकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी। फिलहाल सोमवार तक जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है। वहीं सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या ने बताया कि जिले में चिकित्सा विभाग कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए पूरी तरह चाक चौबंद है। सभी आवश्यक तैयारियां की गई है।

जिले में अब तक ट्रेवल हिस्ट्री और बाहर से आए लोगों को ट्रेस आउट करते हुए कुल 128 लोगों की स्क्रिनिंग की गई है।

सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या ने बताया  कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना को देखते हुए आशा और एएनएम की कुल 406  टीमें बनाई गई है। जिन्होंने अब तक 59,734 घरों में रह रहे 2 लाख 21 हजार 654 लोगों का सर्वे कर लिया गया है। जिनमें से 14 हजार 145 आईएलआई के रोगी पाए गए हैं जिनका उपचार कर दिया गया है।

जिले में 500 से ज्यादा बैड के क्वारटांइन सेंटर बनाए गए हैं।1500 और बैड तैयार किए जा रहे हैं। जिला मुख्यालय पर 1000 और ब्लॉक मुख्यालय पर 200-200 बैड की व्यवस्था की जाएगी।  फिलहार क्वारंटाइन सेंटर में एक भी व्यक्ति नहीं है।

जिन 128 यात्रियों की स्क्रिनिंग की गई उन्हें होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। जिनमें से 3 लोगों की 28 दिन की स्क्रिनिंग पूरी हो चुकी है। 2 यात्री अन्य राज्य में जा चुके हैं। अब होम आइसोलेशन में जिले में कुल 123  लोग हैं। जिनकी प्रतिदिन सुबह शाम स्क्रिनिंग की जा रही है। साथ ही बीट कांस्टेबल भी इस पर निगरानी रख रहे हैं कि कहीं वे बाहर तो नहीं घूम रहे।  जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है उनकी बायीं हथेली पर मुहर लगाई गई है।

आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल एक भी रोगी भर्ती नहीं है। कुल 8 कोरोना संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था। सभी की सेंपलिंग करवाई गई थी। सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और सभी को अस्पताल में छुट्टी देकर होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए गए हैं।जिले में प्रतिदिन 1 जिला अस्पताल, 16 सीएचसी, 54 पीएचसी और 4 यूपीएचसी का डिस्इंफैक्शन हो रहा है। इसके अतिरिक्त 55 निजी होटल, 32 टूरिस्ट पैलेस और लगभग 68 पब्लिक पैलेस का डिस्इंफैक्शन सोमवार को हुआ।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com