पिंक रोशनी से नहाया कोलकाता का ईडन गार्डन, 22 नवंबर को रचेगा इतिहास..

22 नवंबर से कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है।
पिंक रोशनी से नहाया कोलकाता का ईडन गार्डन, 22 नवंबर को रचेगा इतिहास..

न्यूज –  भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरिज का दूसरा टेस्ट शुक्रवार 22 नवंबर से कोलकाता में खेला जाना है। इस मैच की चर्चा पूरी दूनिया में हो रही है। अब क्यों हो रही है इस वजह भी हम आपको बता देते है।

ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब भारत डे-नाइट टैस्ट मैच खेलने जा रहा है। ये मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा। अब तक छ देशों में पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला जा चुका है। भारत 7 वां देश होगा।

अगर आप लोग क्रिकेट के शौकिन है और टेस्ट क्रिकेट देखते है तो आपने जरूर देखा होगा कि आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट दिन में ही खेला जाता है और लाल गेंद से खेला जाता है।

लेकिन लाल गेंद को डे-नाइट टेस्ट में देखने में काफी दिक्कतें आती है। इस कारण गुलाबी गेंद का प्रयोग किया गया जाता है। गुलाबी गेंद में लाल रंग की तुलना में ऊपरी जो परत होती है उस पर पेन्ट का अधिक मात्रा में प्रयोग किया जाता है। जिससे क्या होता एक तो गेंद जो है वो गंदी जल्दी नहीं होती। वो दुसरा ये कि इस गेंद में चमक ज्यादा होती है। अब चमक अधिक होगी तो गेंद स्विंग होगी, ओर स्विंग होगी तो तेज गेंदबाज है उनको फायदा ज्यादा मिलेगा। एक पिंक बॉल बनाने में 7-8 दिन लगते हैं। फिलहाल, बीसीसीआई के पास पिंक कलर की 124 बॉल हैं।

कोलकाता में जो टेस्ट हो रहा है ये दोपहर एक बजे शुरू होगा। यानी कि आधा मैच दिन में होगा और आधा रात को, लाल गेंद को फ्लड लाइटस् में देखने में दिक्कत होती है इस कारण 9 साल की लंबी रिसर्च के बाद डे-नाइट टेस्ट के लिए गुलाबी गेंद को सबसे बेहतर पाया।

मैच जो है वो कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेले जाना वाला है यह मैच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच होगा। पहला मैच इंदौर में खेला गया था, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हराया था।

अब आपको बताते है कि पिंक कलर की बॉल से किस-किस देश ने टेस्ट मैच खेल है।

इस गेंद से पहला डे-नाईट टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2015 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक कुल 11 डे-नाईट टेस्ट मुकाबले हुए। मजेदार बात है कि सारे टेस्ट मैचों के नतीजे निकले है।

अभी तक ऑस्ट्रेलिया में इस फार्मेट के सबसे ज्यादा पांच डे-नाइट टेस्ट खेले गए हैं। वही यूएई में दो, इग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में एक-एक टेस्ट खेला गया है।

अब नजरें 22 नवंबर से भारत-बांग्लादेश के मैच पर टिकी हुई है। कोलकाता का ईडन गार्डन गुलाबी हो चुका है। यह दोनों ही टीम का पहला वही क्रिकेट इतिहास का 12वां डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com