डॉक्टरों को सैलरी नहीं देने पर केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर उनके दोस्त रहे कवि कुमार विश्वास ने करारा तंज किया है। यह तंज उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से 5000 करोड़ रुपये की मदद मांगने पर किया है।
डॉक्टरों को सैलरी नहीं देने पर केजरीवाल पर बरसे कुमार विश्वास

न्यूज – दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर उनके दोस्त रहे कवि कुमार विश्वास ने करारा तंज किया है। यह तंज उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से 5000 करोड़ रुपये की मदद मांगने पर किया है। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में केजरीवाल के लिए जूते की इमेज का इस्तेमाल किया है, वहीं लाखों करोड़ों की चुनावी रेवड़ियां बांटने का आरोप भी लगाया है।

कुमार विश्वास यहीं नहीं रुकते हैं। वह आगे कहते हैं कि पब्लिक के आयकर के हजारों करोड़ रुपये अखबारों में 4-4 पेज के विज्ञापनों और चैनलों पर हर 10 मिनट में अपना चेहरा चमकाने के लिए दिए गए।

कुमार ने केजरीवाल पर इशारों में पूरी दिल्ली को मौत का कुंआ बनाने और डॉक्टरों की सैलरी नहीं दे पाने के लिए आड़े हाथ लिया है।

बकौल कुमार विश्वास, 'लाखों Cr की चुनावी-रेवड़ियाँ, टैक्सपेयर्स के हज़ारों Cr अख़बारों में 4-4 पेज के विज्ञापन व चैनलों पर हर 10 मिनट में थोबड़ा दिखाने पर खर्च करके, पूरी दिल्ली को मौत का कुआँ बनाकर अब स्वराज-शिरोमणि कह रहे हैं कि कोरोना से लड रहे डॉक्टरों को सैलरी देने के लिए उनके पास पैसा नहीं हैं।'

बता दें कि कुमार विश्वास तब से केजरीवाल से नाराज चल रहे हैं, जब से राज्यसभा के लिए गुप्ता बंधुओं को तो टिकट दिया गया, लेकिन उन्हें दरकिनार कर दिया।

इसके साथ ही विधायक अमातुल्लाह खान का पक्ष लेने पर भी कुमार की केजरीवाल से दूरी बढ़ती चली गई। कुमार अब सोशल मीडिया में केजरीवाल को कोसने में कभी पीछे नहीं रहते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com