जानिए। ट्रंप के निर्देश पर मारे गये जनरल कासिम सुलेमानी कौन थे?

सुलेमानी साल 1998 से ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स की यूनिट कद्स फोर्स की अगुवाई कर रहे थे
जानिए। ट्रंप के निर्देश पर मारे गये जनरल कासिम सुलेमानी कौन थे?

न्यूज – इराक की राजधानी बगदाद में हुई अमेरिकी एयरस्ट्राइक में ईरानी कद्स फोर्स के हेड जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई है, व्हाइट हाउस ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देशों पर अंजाम दिया गया है, जनरल सुलेमानी की मौत ईरान के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है।

 ईरान ने सीरिया में कद्स फोर्स की भूमिका स्वीकार की है, जहां इसने राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थन वाली फोर्सेज की मदद की है, इसके अलावा ईरान ने इराक में भी कद्स फोर्स की भूमिका स्वीकारी है, जहां इस फोर्स ने आतंकी संगठन आईएस के खिलाफ शियाओं की अगुवाई वाले पैरामिलिट्री फोर्सेज की मदद की। इन लड़ाईयों में कद्स फोर्स की भूमिका से ईरान में जनरल सुलेमानी की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी। साल 2018 में ईरानपोल और मैरीलैंड यूनिवर्सिटी की तरफ से कराए गए एक सर्वे में सुलेमानी की लोकप्रियता रेटिंग 83 फीसदी थी, जो राष्ट्रपति हसन रूहानी और विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ से भी ज्यादा थी।

सीरिया की राजधानी दमिश्क में साल 2012 में हुई बमबारी के बाद, जिसमें असद के कई शीर्ष सहयोगी मारे गए थे,नवंबर 2015 में सीरिया के अलेप्पो में असद के समर्थन वाली फोर्सेज की अगुवाई के दौरान, लेबनान के हिजबुल्ला और फिलिस्तीनी हमास सहित मिलिशिया ग्रुप्स के साथ ईरान के संबंधों में पश्चिमी देशों के नेता सुलेमानी की अहम भूमिका मानते थे।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com