दु​निया के मशहुर कॉमेडियन महमूद कभी अंडे भी बेचा ​करते थे

महमूद ने 23 जुलाई 2004 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था
दु​निया के मशहुर कॉमेडियन महमूद कभी अंडे भी बेचा ​करते थे
Updated on

डेस्क न्युज. अपने विशिष्ट अंदाजो ,और बेहतरीन आवाज से दर्शकों को हंसाने वाले कॉमेडी किंग महमूद अली का आज के दिन निधन हुआ था। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए महमूद ने टैक्सी चलाने और अंडे बेचने जैसे काम भी किए है  उनकी पुण्यतिथि पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं महमूद से जुड़े कुछ रोचक बातें

एक्टिंग में थी बचपन से रूचि

महमूद ने 23 जुलाई 2004 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। दु​निया के मशहुर किंग कॉमेडियन महमूद कभी अंडे भी बेचा ​करते थे ।  कॉमेडियन महमूद अली का जन्म 29 सितंबर 1933 को मुंबई में हुआ था। उनके पिता मुमताज अली बॉम्बे टॉकीज स्टूडियो में काम किया करते थे। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिए महमूद ने टैक्सी चलाने और अंडे बेचने जैसे काम भी किए है । ऐसे कॉमेडियन थे जिनकी तस्वीर फिल्म के पोस्टर में हीरो के साथ लगी होती थी। उनको शुरू से एक्टर ​​बनने की इच्छा थी ।

उनके पिता घर चलाने के लिए कभी चिकन बेचा करते थे 

उन्होंने बड़े पर्दे पर हर वो काम किया जिसकी वजह से उन्हें ऑलराउंडर माना जाता था । उन्होंने सारे काम किए है बड़े ​पर्दे पर गाने गाए ,अभिनय किया, प्रोडक्शन और डायरेक्शन भी संभाली । आ​र्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण उनके पिता घर चलाने के लिए कभी चिकन बेचा करते तो कभी ड्राइवर का काम किया करते थे । उन​की तस्वीर का एक डाक ​​​टिकट भी जारी हुआ था । उन्होंने कम से कम 300 से अ​द्यिक फिल्मों मे ​​काम किया ,फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में महमूद को कम से कम 25 बार नॉमिनेट किया गया जिनमें से 15 बार सिर्फ बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल के लिए उन्हें नॉमिनेट किया गया। डायरेक्टर पिक्चर हिट करने के लिए महमूद को अपनी फिल्मों में लेते थे । महमूद के बारें में कहा जाता है उन्हें कभी रिहर्सल करते देखा ही नहीं गया वो जो भी करते फिल्मों में ​ही करते ।

अमिताभ बच्चन और महमूद के बीच एक यादगार किस्सा था 

अमिताभ बच्चन और महमूद के बीच एक किस्सा था फिल्म बॉम्बे टू गोवा का एक गाना था 'देखा ना हाय रे सोचा ना' महमूद चाहते थे कि अमिताभ इस गाने में नाचें लेकिन ​अमिताभ ने ​कहा उन्हें डांस ​करना नहीं आता तब मह​मूद ने कहा ​जो अ​पने पैरों में चलना जानता है वो डांस भी ​कर सकता है उनका डांस ​​हिट हुआ ।

23 जुलाई 2004 को  दिल ​की ​बीमारी की वजह से उनका ​निधन हो गया था । वो दुनिया को अलविदा ​कह गए । लेकिन ​आज भी उनकी कॉमेडी को याद किया जाता है ।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com