प्रवासी लोग नियमों का पालन करें, परिवार और खुद को सुरक्षित रखें

बाहर से आने वाला हर व्यक्ति क्वारेंटाइन पीरियड का करे पालन, ताकि प्रदेशवासी महफूज रह सके
प्रवासी लोग नियमों का पालन करें, परिवार और खुद को सुरक्षित रखें
Updated on

न्यूज – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन या इंस्टीट्यूशनल (संस्थागत) क्वारेंटाइन का पालन करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्वारेंटाइन पीरियड सजा नहीं सुरक्षा का मामला है। इसमें लापरवाही से समाज और प्रदेश दोनों संकट में आ सकते हैं।

Image Credit – BBC
Image Credit – BBC

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आने वाला समय प्रदेश के लिए बेहद खास है क्योंकि 19 लाख प्रवासी राजस्थानी, प्रवासी श्रमिक व अन्य लोग राज्य से जाएंगे और आएंगे। इनमें से लगभग 6.50 लाख लोगों ने राज्य से बाहर जाने के लिए और बाकी ने राज्य में आने के लिए पंजीकरण करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार और चिकित्सा विभाग जिला स्तर पर क्वारेंटाइन फैसेलिटी को विकसित और मजबूत करने को  सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का स्वागत है लेकिन वे गांव-मोहल्लों में जाने से पहले क्वारेंटाइन पीरियड का पालन करे, ताकि प्रदेश में पिछले 50 दिनों से घरों में रह रहे लोग संक्रमण से बचे रहें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्वारेंटाइन की सुविधा विकसित करना सुनिश्चित किया जा रहा है।

डॉ. शर्मा ने प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को होम या इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में 14 दिन बिताकर गांव-शहर में आना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुविधाएं विकसित करवाने में सहयोग करें, ताकि प्रदेशवासियों को कोरोना जैसी महामारी से बचाया जा सके।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले 2 महीनों से संवेदनशीलता के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हीं के नेतृत्व में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन 12 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हो रही है और आने वाले दिनों में 25 हजार सैंपल प्रतिदिन जांचने का लक्ष्य सरकार ने रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार 1 लाख 85 हजार लोगों के सैंपल अब तक ले चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के खिलाफ हर स्तर पर बेहतरीन काम हुआ है। प्रदेश में टेस्टिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। वहीं सैंपलिंग का रेशो भी बेहतर हुआ है। प्रदेश में पॉजीटिव से नेगेटिव की तादात 60 फीसद से ज्यादा है तो प्रदेश में कोरेाना से होने वाली मृत्यु दर भी राष्ट्रीय दर के मुकाबले कम है। उन्होंने कहा कि सरकार अपने स्तर पर बेहतरीन काम कर रही है, जरूरत आमजन को सजग रहते हुए कोरोना से लड़ना है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com