लॉकडाउन में मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, 14 फसलों में 50-83% ज्यादा मिलेगा दाम

मक्का के समर्थन मूल्य में 53 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, तूअर और मूंग में 58 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है,
लॉकडाउन में मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, 14 फसलों में 50-83% ज्यादा मिलेगा दाम
Updated on

न्यूज – कैबिनेट बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी की गई है, किसानों के लिए सरकार की तरफ से यह बड़ा ऐलान है।

मक्का के समर्थन मूल्य में 53 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, तूअर और मूंग में 58 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, तोमर ने कहा कि 14 फसल ऐसी हैं, जिसमें किसानों को 50 से 83 फीसदी तक ज्यादा समर्थन मूल्य दिया जाएगा।

ब्याज छूट योजना के तहत 31अगस्त तक जो किसान अपनी ऋण अदायगी करेगा, उसको 4% ब्याज पर ही कर्जा मिलेगा, अभी तक सरकार ने 360 लाख मिट्रिक टन गेहूं, 95 लाख मिट्रिक टन धान और 16.07 लाख मिट्रिक टन दाल खरीदा है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com