नागौर पुलिस ने 24 घण्टो में दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर 7 मुलजिमों को किया गिरफ्तार

पूछताछ में मुलजिमों ने बताया कि 04 जून,2020 को मृतक राजूराम व मुकेश के साथ उन्होंने शराब पी।
नागौर पुलिस ने 24 घण्टो में दोहरे हत्याकांड का खुलासा कर 7 मुलजिमों को किया गिरफ्तार

न्यूज – नागौर जिले में थाना गच्छीपुरा क्षेत्र के बिणजारी फांटा पर गुरुवार को घटित दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर गठित टीम ने घटना में शामिल सभी 07 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। शराब पार्टी के बाद नशे में हुई कहासुनी व मारपीट के बाद आरोपियों ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था।

नागौर एसपी डॉ विकास पाठक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जयपाल उर्फ जेपी पुत्र श्रवण राम मेघवाल (24) कालवा छोटा, नारायण राम पुत्र खेमा राम जाट (26) डोबडी कलां, हरेन्द्र पुत्र श्रवण राम जाट (21) सिवरासी, हनुमान राम पुत्र नारायण राम जाट (35) देवनगर गेढा कलां, कमल किशोर पुत्र कुम्भा राम मेघवाल (24) छोटा बास कालवा के तथा मोनू उर्फ चैन सिह पुत्र उम्मेद सिह (30) व मोबिन पुत्र खेरुदीन शाह (20) रामसीया गांव के रहने वाले है।

पूछताछ में मुलजिमों ने बताया कि 04 जून,2020 को मृतक राजूराम व मुकेश के साथ उन्होंने शराब पी। उसके बाद शाम करीब 06 बजे वे बालाधना फांटा स्थित मामा भांजा होटल पर पहुंचे। जहां पर शराब के नशे में उनके व मृतकों के बीच गाली गलौच व लड़ाई झगड़ा हो गया। तब मुलजिम जयपाल उर्फ जेपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर षड़यंत्र पूर्वक बिणजारी फांटा के पास मारपीट कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा प्रकरण में अनुसंधान किया जा रहा है।

गुरुवार 04 जून की रात थाना गच्छीपुरा इलाके के बिणजारी फाटा क्षेत्र में 2 व्यक्तियों के शव सड़क व सड़क के पास खाई में पडे़ होने की सूचना पर थानाधिकारी अब्दुल रहुफ टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। मृतकों की पहचान कालवा थाना मकराना निवासी राजूराम पुत्र भवर लाल मेघवाल (23) व मुकेश पुत्र काना राम नायक (24) के रूप में की गई।

दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही नागौर एसपी डॉ0 विकास पाठक स्वयं मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर ही एएसपी डीडवाना नितेश आर्य, सीओ डेगाना नवीता खोखर एवं सीओ मकराना सुरेश कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी डेगाना रूपाराम, थानाधिकारी मकराना जितेन्द्र चारण एवं थानाधिकारी गच्छीपुरा अब्दुल रहुफ के नेतृत्व में अलग- अलग टीमों को गठन कर तत्काल मुलजिमों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।

गठित टीमों ने भरसक प्रयत्न एवं मुखबिर तंत्र व तकनीकी सहायता से 24 घंटो के अन्दर दोहरे हत्याकांड में शामिल 07 अभियुक्तो को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या की वारदात करना स्वीकार कर लिया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com