भारत- नेपाल बॉर्डर के नो मेंस लैंड पर तैनात नेपाली जवानों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। युवक की मौत के बाद सीमा पर परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद सीमा पर तनाव देख एसएसबी के जवान और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक नेपाली नागरिक अविनाश राजभर पगडंडी के
रास्ते अपने बीमार पिता बच्चा राजभर के लिए निचलौल स्थित बहुआर
बाजार में दवा लेने आया था। अविनाश दवा लेकर लौट रहा था कि नेपाल
सीमा पर तैनात एपीएफ (आर्म्ड पुलिस फोर्स) के जवानों ने कोरोना के कारण
सीमा सील होने की वजह से रुकने को कहा।
जवानों की बातों को अनसुना करते हुए नेपाली नागरिक आगे बढ़ने लगा। इस बीच एपीएफ के जवानों ने हवा में तीन फायरिंग की। युवक नहीं रुका तो नेपाली जवानों ने युवक के पैर में गोली मार दी। गोली जांघ पर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत गोली लगने की सूचना पर अविनाश के परिजन सहित अन्य नेपाली नागरिक भी सीमा पर पहुंच गए। इस दौरान घायल युवक को इलाज के लिए नवलपरासी ले जा रहे थे कि बीच में ही उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से भारत-नेपाल सीमा पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
उधर भारत-नेपाल सीमा पर तनाव की स्थिति की सूचना पर महराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,सीओ निचलौल डीके उपाध्याय,सहित एसएसबी के जवान और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। भारतीय सीमा पर तनाव की स्थिति न हो इसके लिए एसएसबी के जवानों को तैनात कर दिया गया है।