Odisha : Lockdown में भूखे न मरें आवारा पशु, सीएम ने दिया 60 लाख का फंड : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर ओडिशा में लॉकडाउन लगाया गया है।
ऐसे में आवारा पशुओं के सामने खाने का संकट खत्म करने के लिए सीएम नवीन पटनायक ने 60 लाख रुपये का फंड जारी किया है।
बता दें कि कोरोना वायरस की रोकथाम की खातिर लगाए लॉकडाउन के दौरान सभी शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं को दिक्कत न हो, इस वजह से यह फैसला लिया गया।
Odisha : Lockdown में भूखे न मरें आवारा पशु, सीएम ने दिया 60 लाख का फंड : राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए राज्य भर में लॉकडाउन लगाया गया है।
ऐसे में आवारा कुत्ते और मवेशी भोजन से वंचित रह जाते हैं।
ऐसे में मुख्यमंत्री पटनायक ने अपने राहत कोष से 60 लाख रुपये आवंटित करने की स्वीकृति दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह फंड पांच नगर निगमों, 48 नगरपालिकाओं और 61 अधिसूचित क्षेत्र परिषदों (एनएसी) के लिए उपलब्ध होगा।
शहरी स्थानीय निकाय आवारा पशुओं को विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराएंगे।
जाजपुर जिले से मिली एक रिपोर्ट में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन ने
रविवार को चंडीखोल इलाके में महाविनायक मंदिर में बंदरों, कुत्तों और गायों को भोजन दिया।
जिला प्रशासन ने भी पांच मई से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान लोगों से आवारा पशुओं को भोजन देने की अपील की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने का मिल रहा है।
इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है।
देश में कोरोना से ठीक होने की दर गिरकर 81.90 फीसदी पर पहुंच गई।
इस दौरान 3,86,207 मरीज संक्रमण से उबरे।
वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 फीसदी थी।