Olympic Games Tokyo 2020 : आज टोक्यो ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी है। इसके साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खेल इवेंट का आगाज होगा। इस बार इन खेलों के 18 इवेंट्स में 127 भारतीय खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। ये ओलिंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल है।
भारत को शूटिंग, रेसलिंग, बॉक्सिंग जैसे खेलों में एक से ज्यादा पदक की उम्मीद है। वहीं, हॉकी, तीरंदाजी, वेटलिफ्टिंग और जेवलिन थ्रो जैसे इवेंट में भी देश पदक की उम्मीद कर रहा है।
शूटिंग में सौरभ, मनु और इलावेनिल से पदक की उम्मीद
देश के 15 शूटर्स की टीम ओलिंपिक में पहुंची है। ये भारत का अब तक का सबसे बड़ा शूटिंग दल है। 10 मीटर एयर पिस्टल में भारत के अभिषेक वर्मा और सौरभ चौधरी वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप थ्री में हैं।
इसी इवेंट में यशस्विनी देसवाल और मनु भाकर महिलाओं वर्ल्ड नंबर एक और दो हैं। ऐसे में इस इवेंट में भारत को एक से ज्यादा पदक की उम्मीद है।
महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में भी मनु भाकर और राही सरनोबत वर्ल्ड नंबर दो और तीन हैं। इस इवेंट में भी भारत को पदक की उम्मीद है। 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर इस वक्त वर्ल्ड रैंकिग में नंबर वन हैं, तो 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश सिंह पवार वर्ल्ड नंबर तीन हैं। इसी इवेंट में महिलाओं में इलावेनिल वालारिवन से भी पदक की उम्मीद है।
रेसलिंग में 8 खिलाड़ियों का अब तक का सबसे बड़ा दल ओलिंपिक में गया है। इनमें बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और दीपक पूनिया वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप थ्री में शामिल हैं। तीनों से मेडल की उम्मीद है।
इस बार 9 भारतीय मुक्केबाज पोडियम फिनिश के लिए उतरेंगे। इनमें से अमित पंघाल, मैरीकॉम और पूजा रानी पदक के सबसे बड़े दावेदार हैं। वहीं, एथलेटिक्स, बैडमिंटन और हॉकी से भी मेडल की उम्मीद है। एथलेटिक्स में नीरज चोपड़ा, बैडमिंटन में पीवी सिंधु से पदक की उम्मीद है।
हॉकी में पुरुष टीम ने जिस तरह से पिछले तीन साल से प्रदर्शन किया है उससे एक बार फिर से ओलिंपिक मेडल आने की उम्मीद की जा सकती है। वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू देश को इस ओलिंपिक में पहला पदक दिला सकती हैं।