PM मोदी की आत्मनिर्भर अपील पर, शशि थरूर बोले नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए

पीएम की इस अपील के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम की इस अपील पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नए नामसे वही पुराना शेर बेच गए, सपनों के वो फिर से ढेरों ढ़ेर बेच गए।
PM मोदी की आत्मनिर्भर अपील पर, शशि थरूर बोले नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए
Updated on

न्यूज़- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी को बढ़ावा देने की अपील की है। पीएम की इस अपील के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम की इस अपील पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नए नाम से वही पुराना शेर बेच गए, सपनों के वो फिर से ढेरों ढ़ेर बेच गए। शशि थरूर ने इस बाबत एक ट्वीट किया है, जिसमे उन्होंने एक ग्राफिक शेयर किया है। इस ग्राफिक में मेक इन इंडिया का लोगो है, जिसे एक मजदूर रिपेयर कर रहे हैं। शशि थरूर ने ट्वीट करके लिखा है कि मेक इन इंडिया अब आत्मनिर्भर भारत, कुछ और भी नया था क्या?

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए 'वोकल' बनना है, न सिर्फ लोकल प्रोडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है।पीएम मोदी ने कहा कि इसलिए हमेशा हमें लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देना हैं। हमे उनसे खरीददारी करके लोकल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि हमे उन्‍हें लोकल से ग्लोबल बनाना है। पीएम ने कहा कि आज से हर भारतवासी को लोकल के लिए वोकल बनना है मतलब समान खरीदने के साथ उसका खूब प्रचार करना हैं।

पीएम मोदी ने आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि आज जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान हो रहा है, उसे जोड़ दें तो ये करीब-करीब 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है। उन्‍होंने कहा कि इसके जरिए देश के विभिन्न वर्गों को, आर्थिक व्यवस्था की कड़ियों को, 20 लाख करोड़ रुपए का संबल मिलेगा, सपोर्ट मिलेगा। 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में देश की विकास यात्रा को, आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में Land, Labour, Liquidity और Laws, सभी पर बल दिया गया है। ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com