कोरोना वायरस का प्रकोप, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने रद्द किये कॉन्सर्ट

सलमान खान का कॉन्सर्ट 3 से 13 अप्रैल तक होने वाला था। सलमान के कॉन्सर्ट को उनके भाई सोहेल खान ने ऑर्गनाइज किया था।
कोरोना वायरस का प्रकोप, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने रद्द किये कॉन्सर्ट
Updated on

न्यूज –  कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण के चलते विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से इसे महामारी घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत में भी ये वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। इसका असर अब बॉलीवुड में भी देखने को मिल रहा है। कोरोना को देखते हुए कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग रद्द कर दी है। वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं जिन्होंने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।

वही सलमान खान का कॉन्सर्ट 3 से 13 अप्रैल तक होने वाला था। सलमान के कॉन्सर्ट को उनके भाई सोहेल खान ने ऑर्गनाइज किया था। ये कॉन्सर्ट यूएस और कनाडा में होना था । खबर के अनुसार अटलांटा, न्यू जर्सी, बॉस्टन, टोरंटो, डलास, हॉस्टन, सैन जोस और सिएटल में सलमान इस कॉन्सर्ट के जरिए अपने फैंस से मिलते । यूएस में होने वाला नौ दिन का प्रोग्राम अब रद्द कर दिया गया है। ऋतिक का ये प्रोग्राम 10 अप्रैस से शुरू होने वाला था। गौरबतल है कि कोरोना वायरल के चलते दिल्ली, जम्मू कश्मीर, केरल के सिनेमाघरों में पाबंदी लगा दी गई है। ताकि लोग भीड़ वाली जगह पर ना जा सकें और कोरोना के वायरस ना फैले। कोराना वायरस के चलते फिल्मों की कमाई पर भी असर पड़ रहा है।

अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी कोरोना वायरस का असर देखने को मिल रहा है, इसकी वजह से कई सितारों ने अपनी फिल्म की शूटिंग रद्द की तो कुछ ने फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी हैं, अब सलमान खान से जुड़ी भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, अभिनेता सलमान खान का अप्रैल में यूएस में एक कॉन्सर्ट होने वाला था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है, अभिनेता ऋतिक रोशन का भी यूएस में नौ दिन का कॉन्सर्ट रद्द हो गया है. बता दें की ऋतिक का ये कॉन्सर्ट 10 अप्रैल से शुरू होने वाला था. कोरोना वायरस के चलते दिल्ली, केरल और जम्मू में सिनेमाघरों को बंद करने का एलान किया गया था. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को भीड़ वाली जगह से दूर रहने की सलाह दी गई है. दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक कुल छह मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।

ये कॉन्सर्ट टूर 10 दिनों का था. सलमान का ये कॉन्सर्ट 3 से 12 अप्रैल तक होने वाला था. सलमान के इस कॉन्सर्ट को उनके भाई सोहेल खान ने ऑर्गनाइज किया हुआ था. ये कॉन्सर्ट यूएस और कनाडा में होने वाला था. सामने आई खबरों की मानें तो अटलांटा, न्यू जर्सी, बॉस्टन, टोरंटो, डलास, हॉस्टन, सैन जोस और सिएटल में सलमान इस कॉन्सर्ट के जरिए अपने फैंस से मिलते. इस खबर को कंफर्म करते हुए सलमान खान के मैनेजर ने कहा, 'इस समय यात्रा करना ठीक नहीं है. खतरा कम हो जाने के बाद कॉन्सर्ट की नई डेट की घोषणा की जाएगी '

जानकारी के लिए बता दें की अक्षय ने अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज डेट भी आगे टाल दी है. उनकी फिल्म पहले 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने सभी की सेफ्टी का ध्यान रखते हुए फिल्म को आगे बड़ा दिया है. हालांकि उन्होंने रिलीज डेट की कोई जानकारी नहीं दी है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com