पाकिस्तान PM ने ख़त्म किया लॉकडाउन

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन को खत्‍म कर रही है।
पाकिस्तान PM ने ख़त्म किया लॉकडाउन

न्यूज़- पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन को खत्‍म कर रही है। देश में महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्‍या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसके अलावा मृतकों को आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन इमरान ने जनता को देश की अर्थव्‍यवस्‍था का हवाला देते हुए वायरस के साथ रहने की अपील की है।

पाकिस्‍तान सरकार की तरफ से लॉकडाउन को लगभग पूरी तरह से खत्‍म कर दिया गया है। लेकिन सिनेमा हॉल, थियेटर्स और स्‍कूल अभी बंद रहेंगे। पाकिस्‍तान में अब तक कोरोना के 72,460 केस हैं और अब तक 1,543 लोगों की मौत हो चुकी है। इमरान खान का ऐलान ऐसे समय किया गया है जब सरकार में उस रिपोर्ट से हंगामा मच गया कि अकेले लाहौर में कोरोना वायरस के 670,800 केसेज हैं। सरकार की यह रिपोर्ट लीक हो गई है और देश में हड़कंप मचा हुआ है। इमरान खान ने कहा कि पाक को खासा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है जिसमें निर्यात में तेजी से गिरावट आई है। साथ ही राजस्‍व संग्रह में 30 प्रतिशत तक की गिरावट आई है। पाक को इस समय पेमेंट क्राइसिस से भी गुजरना पड़ा है। माना जा रहा है कि उसका घाटा बढ़कर 9.4 प्रतिशत तक पहुंच सकता है और राजस्‍व में तेजी से गिरावट आ सकती है। टेलीविजन पर देश की जनता को संबोधित करते हुए इमरान ने कहा कि उनका देश अब और नुकसान झेलने की हालत में नहीं है। बाकी देशों की तरह यहां पर लॉकडाउन को लागू नहीं किया जा सकता है। उन्‍होंने दोहराया कि देश की 50 मिलियन आबादी गरीबी रेखा से नीचे हैं और 25 मिलियन लोग रोजाना की मजूदरी पर जिंदा रहते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com