पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर वाद्या बॉडर पर नहीं बट़ी मिठाई

कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाये जाने के बाद दोनों देशों में तनाव है
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर वाद्या बॉडर पर नहीं बट़ी मिठाई
Updated on

डेस्क न्यूज –  अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तल्खी खुले तौर पर देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां रेल बस सेवाएं बंद कर दी गई हैं तो ईद पर भी इसका असर झलका। यह तल्खी बुधवार को भी देखने को मिली। जब पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी रेंजर्स को न तो शुभकामनाएं दीं और न ही किसी प्रकार की मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।

जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले प्रावधान अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद बौखलाहट में पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता और थार एक्सप्रेस को बंद करने की घोषणा कर दी थी। बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान सरकार किसी प्रकार की सद्भावना नहीं जता रही है।

ऐसे में सीमा पर मिठाई के आदान-प्रदान का कोई औचित्य नहीं रह जाता। ऐसे में हमने इस बार ईद और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर पाकिस्तानी रेंजर्स को न तो शुभकामनाएं प्रदान कीं और न ही मिठाई।

उल्लेखनीय है कि सीमा पर होली-दीपावली व ईद के अलावा दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस पर बीएसएफ व पाकिस्तानी रेंजर्स एक-दूसरे को मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हुए शुभकामनाएं देते हैं, लेकिन अनुच्छेद-370 के निष्प्रभावी बनाने के कारण पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com