देश की अग्रणी डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम 2021 में अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है। इसके जरिए करीब 22 हजार करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। नवीनतम अपडेट यह है कि कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए जेपी मार्गन, गोल्डमैन सैक्स, ICICI सिक्योरिटीज और मॉर्गन स्टैनली को इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर हायर किया है।
पेटीएम का स्वामित्व वन97 कम्युनिकेशंस के पास है। वन97
कम्युनिकेशन की वैल्यूएशन करीब 2 से 2.20 लाख करोड़ रुपये है।
खास बात यह है कि अगर पेटीएम का आईपीओ लॉन्च सफल होता
है तो यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा पब्लिक इश्यू होगा।
फिलहाल यह टैग सरकारी कंपनी कोल इंडिया के नाम है।
कोल इंडिया ने 2010 में 15,200 करोड़ रुपये जुटाए थे।
ब्लूमबर्ग के मुताबिक, कंपनी जुलाई में मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स फाइल कर सकती है। अलीबाबा के एंट ग्रुप की घरेलू फिनटेक कंपनी में 29.71%, सॉफ्टबैंक विजन फंड 19.63% और SAIF पार्टनर्स की 18.56% हिस्सेदारी है। कंपनी के मालिक विजय शेखर शर्मा के पास 14.67% हिस्सेदारी है। इसके अलावा AGH Holdings, T Rowe Price और Discover Capital, Barkshare Hathway की भी हिस्सेदारी है।
वन97 कम्युनिकेशन बोर्ड ने हाल ही में एक बैठक में आईपीओ को मंजूरी दी थी। दरअसल पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा पिछले कुछ सालों से रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं। यह कंपनी डिजिटल से परे बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सेवाएं, धन प्रबंधन और डिजिटल वॉलेट सेवाएं प्रदान करती है। यह UPI आधारित भुगतान सेवा प्रदान करता है।
बाजार में पेटीएम का मुकाबला वॉलमार्ट के फोन पे, गूगल पे, अमेजन पे और फेसबुक के व्हाट्सएप पे से है। घरेलू व्यापारी भुगतान के मामले में इसका सबसे बड़ा हिस्सा है। पेटीएम के 20 मिलियन से अधिक मर्चेंट पार्टनर हैं। इसके ग्राहक महीने में करीब 1.4 अरब लेनदेन करते हैं।