पीएम नरेन्द्र मोदी कुछ देर बाद करेंगे ‘मन की बात’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महिने में 2 बार देश के नाम संबोधित कर चुके है
पीएम नरेन्द्र मोदी कुछ देर बाद करेंगे ‘मन की बात’

न्यूज –  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में कहा है कि मन की बात के नए एपिसोड को कोरोना वायरस महामारी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने लिखा कि कल पूर्वाह्न 11 बजे सुनिए। कल के एपिसोड में कोविड-19 के कारण पैदा हुए हालात पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा की तरह इस रविवार यानि आज मन की बात करेंगे। लेकिन इस बार यह वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पर केंद्रित होगी। इस संबंध में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चुनौतियों से निपटने के लिए देशवासियों से मदद की अपील की थी। कोरोना से जंग में सरकार की सहायता के लिए उन्होंने पीएम-केयर्स फंड बनाए जाने का एलान किया था। इसमें हर व्यक्ति अपनी इच्छानुसार योगदान कर सकता है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कि देशभर से लोगों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है। इस भावना का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री सिटीजन असिस्टेंस एंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड का गठन किया गया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि देशवासियों से मेरी अपील है कि वे कृपया पीएम-केयर्स फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इसका उपयोग आगे भी इस तरह की किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है।

उन्होंने ट्वीट कर अकाउंट नंबर समेत अन्य जानकारियां दी थीं। इसमें अंशदान डेबिट या क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और आरटीजीएस/एनईएफटी की मदद से भी किया जा सकता है।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' हर माह के आखिरी रविवार को प्रसारित किया जाता है। इसमें प्रधानमंत्री ताजा मामलों पर अपनी बात रखते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com