कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर, PM मोदी आज लेंगे राज्यों के सभी मुख़्यमंत्रियो की बैठक,12 बजे से शुरू होगा मंथन

गहलोत, विदेश से आने वाले यात्रियों खासकर चीन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई जाए,क्योंकि इस वक्त चीन में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार भी अब अलर्ट मोड पर है
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार भी अब अलर्ट मोड पर है
Updated on

देश बढ़ रहे कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर भारत सरकार ने अब मंथन करना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक सहित कई राज्यों में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों ने केंद्र सरकार की भी चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार भी अब अलर्ट मोड पर है।बढ़ते मामलों पर किस प्रकार से रोकथाम की जाए इस पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है।

देश के कई अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी,
देश के कई अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी,

कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम गहलोत ने भी जताई चिंता

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि पर चिंता जाहिर कर चुके हैं और साथ ही केंद्र सरकार से भी इस बात को लेकर अपील कर चुके हैं कि विदेश से आने वाले यात्रियों खासकर चीन से आने वाले यात्रियों पर रोक लगाई जाए,क्योंकि इस वक्त चीन में लगातार कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे हैं।

वही देश के कई अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी,जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि प्रदेश में भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष फोकस किया जाए।साथ ही वैक्सीनेशन पर जोर देने और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जाए।

सोमवार को प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 171 थी।

मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार जयपुर के अलावा अलवर में 8, धौलपुर में 8, अजमेर में 1, भीलवाड़ा में 1, गंगानगर में 1 और उदयपुर में 1 संक्रमित मरीज मिला है। करीब एक महीने बाद पॉजिटिव केस की संख्या ने 50 का आंकड़ा छुआ है। मार्च के आखिरी हफ्ते में इतने केस रिकॉर्ड हुए थे।

जयपुर में कहां कितने मिले संक्रमित

जयपुर में बनीपार्क में 1, बस्सी में 1, जगतपुरा में 2, झालाना डूंगरी में 1, मालवीय नगर में 2, मानसरोवर में 4, मोतीडूंगरी रोड पर 1, मुरलीपुरा में 3, रामगंज में 1, सांगानेर में 1, शास्त्री नगर में 4, एसएमएस में 1, सोडाला में 3, त्रिवेणी नगर में 1, वैशाली नगर में 2 और विद्याधर नगर इलाके में 1 पॉजिटिव केस सामने आया है।

कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार भी अब अलर्ट मोड पर है
Gang Rape: जयपुर में दरिंदो की बर्बता, सिर और चेहरा कुचला, नाले में मिला शव
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com