प्रियंका गांधी को स्कूटर पर सवार होना पड़ा मंहगा, कट गया इतना चालान…

शनिवार को प्रियंका गांधी सीएए के विरोध प्रदर्शन में गिरफ्चार किये गये पुर्व आईपीएस के परिवार से मिलने गई थी।
प्रियंका गांधी को स्कूटर पर सवार होना पड़ा मंहगा, कट गया इतना चालान…

न्यूज – नागरिकता संशोधन विधयक को लेकर यूपी में हुई हिंसा में जो लोग मारे गए। कांग्रेस पाटी के नेता लगातार उनसे मिलने की कोशिश कर रहे है। पिछले हफ्ते यूपी पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे रिटायर्ड आईपीएस एसआर दारापुरी को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को प्रियंका गांधी दारापुरी के परिजनों से मिलने जा रही थीं लेकिन लोहिया पार्क पर पुलिस ने उनके काफिले को रोक दिया और आगे जाने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद प्रियंका गांधी अपनी गाडी से उतरकर पैदल पैदल आगे बढ़ गईं। उनके साथ मौजूद कांग्रेसी नेता भी प्रियंका गांधी के पीछे-पीछे चल दिए…

इस दौरान प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की, और पुलिस ने उनका गला दबाकर जमीन पर गिरा दिया…हालाकि प्रियंका गांधी फिर भी नहीं रूकी और भीलवाडा के जहाजपुर से पुर्व विधायक और कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर के साथ स्कुटी पर सवार होकर आगे बढ़ी। हालाकि अब पुलिस ने स्कुटी पर सवाल कांग्रेसी नेता का हैलमेट नहीं पहनने को लेकर चालान काटा है वो भी 6100 रूपये का…

इस पूरे मसले पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी अपनी प्रतिक्रया दी, औऱ प्रियंका गांधी के साथ हुए व्यवहार की निंदा की। सीएम गहलोत ने योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि डेमोक्रेसी में आंदोलन होते हैं,गिरफ्तारी होती है परंतु कोई किसी के परिवारजनों से मिलने जाए,बिना किसी कारण आप उनको रोको,प्रियंकाजी तो राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस की महामंत्री है। डेमोक्रेसी में किसी व्यक्ति को रोकने का किसी का अधिकार नहीं हो सकता गहलोत ने कहा कि दुर्भाग्य इस बात का है जब से आंदोलन शुरू हुआ,योगीजी को चाहिए था वे शांति बनाए रखने की अपील करते। बुलाकर वार्ता करते, उसके बजाय शुरू से ही रवैया रहा कि आंदोलनकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी, संपत्ति जब्त की जाएगी,बदला लिया जाएगा। बदला लेने वाली बात मैंने जीवन में पहली बार सुनी है देश में जो माहौल बन रहा है, प्रधानमंत्री मोदी जी को खुद को चाहिए कि वे हस्तक्षेप करें वरना स्थिति और बिगड़ सकती है। मेरा मानना है कि इस देश की छवि दुनिया में जो खराब हो रही है उसकी जानकारी या उसका आभास शायद इस सरकार को नहीं है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com