न्यूज – राजस्थान राज्य पथ परिहवन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन जैन कि अध्यक्षता में जोनल मैनेजर व मुख्यालय के अधिकारियों की आज हुई बैठक में 11 जून से 200 मार्गो पर 500 परिचक्र और संचालित करने का निर्णय करने का निर्णय लिया गया।
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन जैन ने जोनल मैनेजर की बैठक के उपरांत बताया कि एक्सप्रेस बसों के साथ ही साधारण बसों का भी संचालन किया जावेगा जिससे छोटे कस्बों व गांवों के लिए भी बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है, सुरक्षा की दृष्टि से इन बसों के परिचालक को थर्मलगन उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मार्गों पर बसों की संख्या में वृद्वि करने के साथ ही बसों के मार्गों के फेरे में भी बढोतरी की जा रही है। जयपुर से गंगानगर, जयपुर से जोधपुर व जोधपुर से उदयपुर के लिए एसी स्लीपर एवं जयपुर से फरीदाबाद वाया गुरूग्राम, अलवर से फिरोजपुर-जीरका, सीकर से गुरूग्राम के लिए भी बसों संचालन किया जावेगा।
रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन जैन ने यह भी बताया कि कोटा-अजमेर, बून्दी-जयपुर, बून्दी-अजमेर, जयपुर-झालावाड, झालावाड-बांरा-अजमेर, कोटा-सवाईमाधोपुर-जयपुर, जयपुर-पिलानी, आबूरोड-जोधपुर, फालना-जयपुर, जैसलमेर-जयपुर, फालना-उदयपुर, पाली-भीलवाडा प्रमुख मार्ग है जिन पर बस सेवाएं संचालित कि जा रही है। इन बसों की आज दिनांक 09 जून, 2020 को सांय 18.00 बजे से इन रूटों पर यात्री ऑनलाईन बुकिंग रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर कर सकेंगे। ऑनलाईन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक भी मिलेगा
यहॉ यह भी उलेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा 03 जून 2020 से लोगों के लिए बस सेवाएं उपलब्ध करवाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय जैसे बस में स्वीकृत बैठक क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाने तथा थर्मल स्क्रेनिंग के उपरान्त बस स्टैण्ड में प्रवेश देने इन शर्तों को पूर्ण सख्ती से लागू किया गया तथा 11 जून 2020 को 430 मार्गों पर 1050 परिचक्र के साथ बस सेवाएं उपलब्ध हो जावेगी।