राजस्थान- बगैर मास्क लगाये सब्जी मंडी में घूमते 13 गिरफ्तार

*कर्फ्यू क्षेत्र में पुलिस व मेडिकल टीम के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में दो गिरफ्तार
राजस्थान- बगैर मास्क लगाये सब्जी मंडी में घूमते 13 गिरफ्तार
Updated on

न्यूज –  राजस्थान के भरतपुर जिले की थाना सीकरी पुलिस ने सोमवार को सब्जी मंडी में बिना मास्क लगाये घूम रहे 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर धारा 269 आईपीसी व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया।

भरतपुर एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों की तहत सोमवार को थानाधिकारी हरिमन मीना व टीम ने कस्बा सीकरी की सब्जी मण्डी में बगैर मास्क के घूमते रामजी माली, कैलाश जाटव, असलम मेव, सब्बीर एव बच्चू सिंह प्रजापत वगैरह 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

रविवार को 14वीं बटालियन आरएसी पहाडी के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह ने सूरौत का वास कासौट थाना डीग निवासी सूखा उर्फ सुख राम वगैरह 10-12 जनों के विरूद्ध कर्फ्यू क्षेत्र गांव कसौट में कर्फ्यू ड्यूटी में लगे पुलिस व मेडिकल टीम के साथ गाली-गलौच व धक्का-मुक्की कर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने व कर्फ्यू का उल्लंघन कर पिकेट पर रखी टंकी व पिकेट को तोड देने का एक मामला थाना डीग पर पंजीबद्व कराया था।

डीग थाने के एएसआई नबाब सिंह की टीम द्वारा मामले के नामजद आरोपी सूखा उर्फ सुख राम पुत्र श्याम लाल व मनोज कुमार पुत्र महावीर सिंह जाट को गिरफतार किया गया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com