राजेन्द्र राठौड़: दिहाड़ी मजदूरों व गरीब लोगों के लिए राज्य सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना पुनः प्रारंभ करें

अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रारंभ कर दी जाये ताकि उन्हें बेहद सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके। ऐसे समय में ये योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो सकेगी
राजेन्द्र राठौड़: दिहाड़ी मजदूरों व गरीब लोगों के लिए राज्य सरकार पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना पुनः प्रारंभ करें
Updated on
न्यूज़- राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय संचालित की जाने वाली अन्नपूर्णा योजना को एक बार पुनः शुरू किए जाने की मांग की है। उपनेता प्रतिपक्ष ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी मजदूरों व बड़ी संख्या में ठेला, रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले गरीबों को खाने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उपनेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को सुझाव देते हुए कहा है कि अत्यंत गरीब वर्ग के व्यक्तियों एवं दैनिक मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वालों के लिए एक बार पुनः अन्नपूर्णा रसोई योजना प्रारंभ कर दी जाये ताकि उन्हें बेहद सस्ती दरों पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध हो सके। ऐसे समय में ये योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो सकेगी।
अन्नपूर्णा योजना से जरूरतमंदों को सस्ती दरों मे मिल सकेगा पौष्टिक भोजन
राठौड़ ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने राजस्थान में अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू की थी जिसके तहत जरूरतमंद व गरीब लोगों को 5 रु में नाश्ता एवं 8 रु में खाना उपलब्ध कराया जाता था। चूंकि इसे राज्य सरकार द्वारा अन्नपूर्णा योजना को बंद किये जाने के निर्णय के समय संबंधित एजेन्सी (संस्था) के पास संपूर्ण आधारभूत संरचनाएं यथा वाहन, भोजन तैयार की रसोई और स्टाफ उपलब्ध है जिसे तदर्थ रूप से प्रारंभ करने में एजेन्सी (संस्था) को ज्यादा समस्या भी नहीं होगी। यदि इसे अस्थाई/स्थाई रूप से पुनः शुरु कर दिया जाये तो संकट की इस घड़ी में गरीब मजदूरों को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलने से बड़ी राहत मिल सकेगी।
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com