राज्य सभा चुनाव 19 जून को, उसी दिन मतगणना

मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर निर्वाचन होना है।
राज्य सभा चुनाव 19 जून को, उसी दिन मतगणना
Updated on

न्यूज – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यसभा निर्वाचन-2020 के लिए कार्यक्रम घोषित कर दिया है। राज्यसभा निर्वाचन के लिए मतदान 19 जून 2020 शुक्रवार को प्रात: 9 बजे से सांय 4 बजे के मध्य होगा। मतगणना उसी दिन 19 जून को ही सांय 5 बजे प्रांरभ की जायेगी। राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया 22 जून 2020 को पूर्ण की जायेगी।

मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों पर निर्वाचन होना है। भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान की तिथियां घोषित करते हुए जारी अपने प्रेस नोट में कहा है कि मध्यप्रदेश सहित सात राज्यों में 18 सीटों पर राज्यसभा के लिए मतदान होना है। कोविड-19 के कारण पूर्व में यह निर्वाचन स्थगित कर दिये गये थे।

भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को राज्य में राज्यसभा निर्वाचन के लिए आर्ब्जर नियुक्त किया है। आयोग ने राज्यसभा निर्वाचन वाले राज्यों के मुख्य सचिवों को कहा है कि वे अपने-अपने राज्यों में एक वरिष्ठ अधिकारी को तैनात करें, जो काविड-19 के संदर्भ में कंटेनमेंट उपायों आदि के निर्देशों के अनुरूप मतदान के दौरान व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com