Road Safety World Series 2020 – सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का मैच आज

Road Safety World Series 2020: सचिन तेंडुलकर की भारत लीजेंड्स का शनिवार को ब्रायन लारा की विंडीज लीजेंड्स से मुकाबला होगा।
Road Safety World Series 2020 – सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का मैच आज
Updated on

न्यूज़- Road Safety World Series 2020: Sachin Tendulkar शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक बार फिर बल्ला संभाले नजर आएंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबले में Brian Lara के नेतृत्व वाली विंडीज लीजेंड्स टीम के खिलाफ Sachin Tendulkar भारत लीजेंड्स टीम की कमान संभालेंगे। 22 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में पांच देशों की टीमें हिस्सा लेंगी और दुनिया के कई प्रमुख खिलाड़ी इस दौरान मुंबई और पुणे के स्टेडियमों में खेलते हुए नजर आएंगे।

लोगों को रोड सेफ्टी के प्रति जागरूक करने के लिए यह सीरीज आयोजित की जा रही है। इसमें भारत और वेस्टइंडीज के अलावा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेंगी। द. अफ्रीका की कमान जोंटी रोड्स, श्रीलंका की कमान तिलकरत्ने दिलशान और ऑस्ट्रेलिया की कमान ब्रेट ली संभालेंगे। टूर्नामेंट में राउंड रॉबिन आधार पर सभी टीमें एक-दूसरे से खेलेंगी और दो शीर्ष टीमों के बीच 22 मार्च को फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 11 मैच होंगे। सचिन तेंडुलकर के लिए यह खास मौका होगा क्योंकि उन्होंने इसी वानखेड़े स्टेडिमय में सात साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया था।

कई दिग्गज सितारें खेलेंगे:

इस टूर्नामेंट के दौरान सचिन तेंडुलकर, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान और जोंटी रोड्स के अलावा भी कई प्रमुख खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, मुथैया मुरलीधरन, शिवनारायण चंद्रपॉल और अजंथा मेंडिस शामिल हैं।

सीधा प्रसारण :

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मुकाबलों का सीधा प्रसारण कलर्स सिनेप्लैक्स और कलर्स कन्नड़ सिनेमा पर किया जाएगा। मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे। वूट और जियो पर इसकी लाइव स्ट्रिमिंग उपलब्ध रहेगी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com