राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द होगा जारी

शिक्षा राज्यमंत्री ने की बोर्ड चेयरमैन से चर्चा
 Image Credit - dainik bhaskar
Image Credit - dainik bhaskar
Updated on

न्यूज – सीबीएसई परीक्षाओं का शेड्यूल जारी होने के बाद शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं के शेड्यूल को लेकर बोर्ड चेयरमैन से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षाएं कराने पर विचार हुआ।

12 वीं विज्ञान की परीक्षाओं से इसकी शुरुआत की जा सकती है। जल्द मुख्यमंत्री से बात कर निर्णय लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सीबीएसई के अनुसार परीक्षाएं कराने की बात कह चुके हैं। सीबीएसई की परीक्षाएं १ जुलाई से शुरू हो रही हैं।

इधर, सीआईएससीई ने किया बड़ा बदलावकाउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 11वीं-12वीं कक्षाओं के अंग्रेजी-गणित विषयों के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है।

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इसी शैक्षणिक सत्र से इसे लागू किया जाएगा। उक्त बदलाव के अनुसार 11वीं और 12वीं के मैथ्स और इंग्लिश की परीक्षा में प्रोजेक्ट वर्क भी शामिल होगा, जो कि 20-20 अंकों का होगा। अब 80 अंक की मुख्य लिखित परीक्षा और 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क जमा करना होगा। वहीं, पूर्व में इन विषयों में 100 अंकों के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा होती थी।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com