साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय ने मां-बाप सहित 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया, एक्टर की कोर्ट से अपील- मेरे नाम का इस्तेमाल कर कोई भीड़ इकट्‌ठा न करे

मास्टर के लीड एक्टर और साउथ के सुपरस्टार विजय ने 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है. इन 11 लोगों में उनके पिता और मां भी शामिल हैं। विजय ने कोर्ट से अपील की है कि भीड़ जुटाने के लिए कोई उनके नाम का इस्तेमाल न कर सके. विजय की लेटेस्ट फिल्म मास्टर रिलीज हो गई है। इसमें उनके साथ विजय सेतुपति ने भी काम किया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली है।
साउथ के सुपरस्टार थलपति विजय ने  मां-बाप सहित 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया, एक्टर की कोर्ट से अपील- मेरे नाम का इस्तेमाल कर कोई भीड़ इकट्‌ठा न करे
Updated on

मास्टर के लीड एक्टर और साउथ के सुपरस्टार विजय ने 11 लोगों के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है. इन 11 लोगों में उनके पिता और मां भी शामिल हैं। विजय ने कोर्ट से अपील की है कि भीड़ जुटाने के लिए कोई उनके नाम का इस्तेमाल न कर सके. विजय की लेटेस्ट फिल्म मास्टर रिलीज हो गई है। इसमें उनके साथ विजय सेतुपति ने भी काम किया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली है।

राजनीति को लेकर परिवार में कलह

विजय ने अपनी याचिका में कहा है- पिता एसए चंद्रशेखर, मां शोबा

समेत 11 लोग मेरे नाम का इस्तेमाल किसी भी सभा या भीड़ को

इकट्ठा करने के लिए नहीं कर सके. यह विवाद तब शुरू हुआ जब

विजय के पिता ने कहा कि अभिनेता राजनीति में प्रवेश करने जा रहे

हैं और अपने नाम पर एक राजनीतिक दल भी पंजीकृत करेंगे।

विजय के पिता ने अपने एक रिश्तेदार पद्मनाभन को इस पार्टी का

अध्यक्ष, पत्नी शोबा को कोषाध्यक्ष घोषित किया।

विजय के पिता ने बताया कि वह इस पार्टी के महासचिव हैं.

कोर्ट मामले की सुनवाई 27 सितंबर को करेगी।

लग्जरी कार का टैक्स भरने को लेकर सुर्खियों में थे विजय

हाल ही में विजय ने मद्रास हाई कोर्ट में अपनी लग्जरी इम्पोर्टेड कार रोल्स रॉयस घोस्ट पर एंट्री टैक्स लगाने का विरोध किया था। इस पर कोर्ट ने कहा कि जिन्हें लोग असली हीरो समझते हैं, वे महज फिल्मी हीरो नहीं रह सकते. कोर्ट ने कहा- ऐसे सम्मानित अभिनेता से अपेक्षा की जाती है कि वह समय पर और ठीक से टैक्स का भुगतान करे। ऐसे अभिनेता जिन्हें फैंस असली हीरो के रूप में देखते हैं, वे महज फिल्मी नहीं रह सकते।

कोर्ट ने विजय को जुर्माने की राशि मुख्यमंत्री कोष में जमा करने का आदेश दिया

विजय ने इंग्लैंड से ये कार 2012 में मंगवाई थी। इस पर मद्रास हाईकोर्ट के जस्टिस एसएम सुब्रमण्यम ने कहा कि तमिलनाडु जैसे राज्य में जहां अभिनेता शासक बन जाते हैं, वहां अभिनेताओं से केवल फिल्मी नायकों की तरह व्यवहार करने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। कर का भुगतान न करना एक राष्ट्रविरोधी आदत मानी जाती है और यह असंवैधानिक है। कोर्ट ने विजय को जुर्माने की राशि मुख्यमंत्री कोष में जमा करने का आदेश दिया.

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com