Photo | Navbharat times
Photo | Navbharat times

IPL में आज दिल्ली Vs हैदराबाद: टी-20 में 250 विकेट पूरे कर सकते हैं अश्विन, दिल्ली के पास फिर से नंबर-1 बनने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2021) फेज-2 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। फेज-1 की समाप्ति पर दिल्ली की टीम 8 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-1 पर थी। वहीं, हैदराबाद की टीम 7 मैचों में 2 अंक के साथ अंतिम स्थान पर थी।
Published on

डेस्क न्यूज़- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-2021) फेज-2 में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। फेज-1 की समाप्ति पर दिल्ली की टीम 8 मैचों में 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर-1 पर थी। वहीं, हैदराबाद की टीम 7 मैचों में 2 अंक के साथ अंतिम स्थान पर थी। फेज-2 के पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराकर दिल्ली से पहला स्थान छीन लिया था। अब दिल्ली के पास फिर से नंबर-1 पर जाने का मौका है।

श्रेयस अय्यर @BCCI-IPL
श्रेयस अय्यर @BCCI-IPL

श्रेयस अय्यर करेंगे वापसी

पहले चरण की शुरुआत से पहले श्रेयस अय्यर का कंधा इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चोटिल हो गया था। अब वह फिट होकर टीम में वापस आ गए हैं। उनकी मौजूदगी से दिल्ली की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी। दिल्ली के पास पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के रूप में एक बेहद सफल सलामी जोड़ी है। कप्तान ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस और शिमरोन हेटमायर की मौजूदगी इस टीम की बल्लेबाजी को बेहद खतरनाक बना देती है।

फिर साथ नजर आ सकती हैं रबाडा और नॉर्ट्या जोड़ी

आईपीएल के पिछले सीजन में साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्त्या की जोड़ी काफी सफल रही थी। 2020 के आईपीएल में दोनों ने मिलकर 52 विकेट लिए थे, लेकिन 2021 के फेज-1 में नोर्त्या को मौका नहीं मिला। अब अय्यर की वापसी से दिल्ली की टीम में अतिरिक्त तेज गेंदबाज शामिल हो सकते हैं। ऐसे में नोर्त्या और रबाडा की जोड़ी एक बार फिर साथ नजर आ सकती है।

हैदराबाद में नटराजन की वापसी

टी नटराजन ने यूएई में खेले गए 2020 सीजन में 16 विकेट लिए थे, लेकिन चोट के कारण इस सीजन के फेज-1 में नहीं खेल पाए थे। अब नटराजन फिट हैं और उनकी वापसी से हैदराबाद की गेंदबाजी तेज होगी। नटराजन के साथ भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा हैदराबाद की तेज गेंदबाजी को संभाल सकते हैं। जेसन होल्डर चौथे तेज गेंदबाज हो सकते हैं। हालांकि उनकी जगह मोहम्मद नबी को भी आजमाया जा सकता है।

अश्विन टी20 में पूरे कर सकते हैं 250 विकेट

स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टी20 क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 1 विकेट चाहिए। अभी तक सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज अमित मिश्रा और पीयूष चावला ने इस फॉर्मेट में 250 से ज्यादा विकेट लिए हैं। दोनों के नाम 262-262 विकेट हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com