कोरोना संक्रमित शिखर धवन ने तस्वीर की पोस्ट, शुभकामनाओं के लिए लोगों को कहा शुक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम पर कोरोना अटैक हुआ है. टीम के 8 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित है. इस कारण भारत और वेस्टइडिंज टीम के शेड्यूल में बदलाव भी किया गया है.
कोरोना संक्रमित शिखर धवन ने तस्वीर की पोस्ट, शुभकामनाओं के लिए लोगों को कहा शुक्रिया

भारतीय टीम के खिलाड़ी कोरोना के शिकंजे में है. इससे रिकवर होने के लिए मेडिकल टीम खिलाड़ियों का ध्यान रख रही है. भारतीय क्रिकेट टीम से ओपनर शिखर धवन कोरोना संक्रमित हैं जिस कारण उनका भारत और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ पहले वनडे में उनके खेलने की कम देखने को मिल रही है. ये जानकारी बुधवार शाम बीसीसीआई ने दी थी. अब गब्बर यानी शिखर धवन ने अपनी एक तस्वीर ट्वीट कर लिखा है कि वे ठीक हैं. उन्होंने शुभकामनाओं के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया है.

BCCI की प्रेस रिलीज़ अनुसार शिखर धवन के अलावा नवदीप सैनी, रितुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर भी कोरोना संक्रमित हुए है. इनके अलावा क्रिकेट टीम से जुड़े तीन और लोग भी कोरोना हुआ है. बोर्ड के अनुसार मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है.

आपको बता दे की भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 ODI और 3 T-20 मैचों की सीरीज होनी है. इसमें पहला वनडे 6 फ़रवरी, दूसरा 9 फरवरी और तीसरा 11 फरवरी को होगा. ये तीनों मैच अहमदाबाद में खेले जाएँगे.

वहीं पहला टी-20 मैच 16 फरवरी, दूसरा 18 फरवरी और तीसरा टी-20 मैच 20 फरवरी को खेला जाएगा. तीनों टी-20 मैच कोलकाता में आयोजित होंगे.

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

कोरोना संक्रमित शिखर धवन ने तस्वीर की पोस्ट, शुभकामनाओं के लिए लोगों को कहा शुक्रिया
भारतीय टीम पर कोरोना अटैक, 8 खिलाड़ी हुए कोरोना पॉजिटिव, बदल सकता है भारतीय टीम की सीरीज का शेड्यूल

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com