IPL 2022 Retained - धोनी-जडेजा-पंत पर धन वर्षा, जानें किस खिलाड़ी को मिला कितना पैसा

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में 8 टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है. रिटने में ऐसे भी निर्णय लिए गए जो वाकई चौकाने वाले है.
IPL 2022 Retained
IPL 2022 Retained
पंजाब से के.एल राहुल और हैदराबाद से डेविड वॉर्नर हुए अलगIPL-2022 के मेगाऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसे की बरसात हो सकती है और कई ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने लीग में शानदार प्रदर्शन किया वो भी ऑक्शन में दिखाई देंगे.

रिटेन हुए खिलाड़ियों की लिस्ट -

1. रवींद्र जडेजा- 16 करोड़ रुपये
2. रोहित शर्मा- 16 करोड़
3. ऋषभ पंत- 16 करोड़
4. विराट कोहली- 15 करोड़
5. केन विलियमसन-14 करोड़
6. संजू सैमसन- 14 करोड़
7. मयंक अग्रवाल- 12 करोड़
8. जसप्रीत बुमराह- 12 करोड़
9. आंद्रे रसेल- 12 करोड़
10. एमएस धोनी- 12 करोड़
11. ग्लेन मैक्सवेल- 11 करोड़
12. जोस बटलर- 10 करोड़
ये है वो खिलाड़ी जिन्हे IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 8 टीमों ने रिटेन किया है. जारी की गई लिस्ट कई ऐसे नाम नहीं है जिन्हे लिस्ट में होना चाहिए था. सबसे पहले बात करें CSK की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने सभी को चौंकाते हुए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को पहले खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया और वहीं कप्तान धोनी को दूसरे नंबर के खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया। जिसमें रवींद्र जडेजा को 16 करोड़ तो वही धोनी को 12 करोड़ रूपए मिलेंगे. चेन्नई की और से लिए गए इस फैसले में उनके भविष्य की छवि थोडी साफ दिखाई देने लगी है. शायद आगे आने वाले समय में जडेजा को चेन्नई टीम के लिए धोनी के उत्तराधिकारी के रूप नामित किया जा सकता हैं

अहमदाबाद और लखनऊ को दिल्ली कैपिटल्स ने दिया मौका -

दिल्ली कैपिटल्स टीम ने कप्तान पंत को पहले नंबर पर 16 करोड़ में,अक्षर पटेल को दूसरे नंबर 9 करोड़ में, तो वही पृथ्वी शॉ को 7.5 करोड़ और नोर्किया को 6.5 करोड़ में रिटेन किया है. श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, और कैगिसो रबाडा दिल्ली के उमदा प्रदर्शन के बावजूद भी दिल्ली की रिटेन लिस्ट में जगह नहीं बना पाए. DC के पास विकल्पों के नाम पर एक बड़ा ग्रुप था जिसमें उन्हें 4 खिलाड़ियों को फिक्स करना था. फिलहाल श्रेयस अय्यर का किसी नई टीम में जाना लगभग तय है, अहमदाबाद और लखनऊ के लिए अय्यर एक कप्तानी के उम्मीदवार के तौर पर हैं तो वहीं अश्विन और रबाडा को दिल्ली ऑक्शन में वापस ले सकती है.

आईपीएल की दो नई टीमों की घोषणा: लखनऊ टीम को RPSG ग्रुप और अहमदाबाद की टीम को CVC कैपिटल ने खरीदा

पंजाब से के.एल राहुल और हैदराबाद से डेविड वॉर्नर हुए अलग -

पंजाब ने केएल राहुल की जगह मयंक अग्रवाल को रिटेन किया, पंजाब ने अग्रवाल को 12 करोड़ रुपए देगी तो वही दूसरी और एक अनकैप्ड प्लेयर के रूप में पंजाब ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को रिटेन किया. आने वाले दिनों में मयंक को दिल्ली की कमान दी जा सकती है.
वही दूसरी और हैदराबाद ने उम्मीद के मुताबिक, डेविड वॉर्नर को रिटेन नहीं करके उनकी जगह केन विलियमसन को 14 करोड़, और दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी अब्दुल समद को 4 करोड़ और उमरान मलिक को भी 4 करोड़ में रिटेन किया. राशिद खान का हैदराबाद रिटेन लिस्ट में न होना दो नई टीमों के लिए इस फॉर्मेट के बेस्ट स्पिनर को अपने पाले में करने का बेस्ट मौका होगा.

BCCI ने टीम इंडिया के लिए जारी किया नया डाइट प्लान, हलाल मीट की अनिवार्यता पर मचा बवाल, #BCCI_Promotes_Halal ट्रेंडिंग

आर्चर और स्टोक्स चोट के कारण हुए बाहर -

राजस्थान रायल्स ने संजू सैमसन को 14 करोड़ के साथ इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. तो दूसरी और जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स का राजस्थान की रिटेन लिस्ट में न होना उनकी लगातार चोट से परेशान होना है. आर्चर इंग्लैंड के लिए टी-20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे, वहीं स्टोक्स मेंटल हेल्थ की वजह से क्रिकेट से दूर हैं.

केकेआर के हाथ में होगी युवाओं की बागडोर -

कोलकाता ने रिटेन में दो युवा भारतीय खिलाड़ियों पर अपना दांव खेला है, 2021 सीजन में केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ साथ में लंबे समय से कोलकाता से जुड़े आंद्रे रसेल को 12 करोड़ और सुनील नरेन को 6 करोड़ में रिटेन किया हैं, तो वही दूसरी और लॉकी फर्ग्यूसन, शाकिब अल हसन, इयोन मॉर्गन जैसे खिलाड़ी अगले सीजन में नई टीमों में आपको खेलते हुए दिखाई देंगे. वहीं कोलकाता शुभमन गिल और नीतीश राणा को ऑक्शन में एकबार फिर अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.
पूरे रिटेन में CSK और मुंबई दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अपनी कोर ग्रुप में कम बदलाव किए हैं. मुंबई ने अपने 2022 के सीजन के लिए उसी रणनीति के साथ अपनी लिस्ट जारी की है. हालांकि, इस बार पंड्या बंधुओं को ग्रुप में जगह नहीं मिल पाई है. मुंबई ने रोहित शर्मा को 16 करोड़, जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़, सूर्यकुमार यादव को 8 करोड़, कीरोन पोलार्ड को 6 करोड़ में रिटेन किया है, तो दूसरी और ऑक्शन में मुंबई से अपने कुछ खिलाड़ियों को वापस टीम में लेने की उम्मीद होगी.

Like and Follow us on : Twitter Facebook Instagram YouTube

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com