India tour of Sri Lanka : भारत-श्रीलंका वनडे और टी-20 सीरीज स्थगित, जानिए अब कब से शुरू होगी सीरीज 

भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज अब पहले से निर्धारित कार्यक्रम (13 जुलाई) से शुरू नहीं होगी। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन पॉजिटिव पाए गए।
India tour of Sri Lanka : भारत-श्रीलंका वनडे और टी-20 सीरीज स्थगित, जानिए अब कब से शुरू होगी सीरीज 
Updated on

India tour of Sri Lanka : भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की सीरीज अब पहले से निर्धारित कार्यक्रम (13 जुलाई) से शुरू नहीं होगी। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट श्रीलंका ने इसे कुछ दिनों के लिए टालने का फैसला किया। माना जा रहा है कि यह सिलसिला अब 18 जुलाई से शुरू हो सकता है।

India tour of Sri Lanka पहले शेड्यूल के मुताबिक वनडे सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई, दूसरा 16 जुलाई और तीसरा 18 जुलाई को होना था, इसके बाद टी20 सीरीज खेली जानी थी।

श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने अब बीसीसीआई को 17, 19 और 21 जुलाई को 3 वनडे मैच कराने का प्रस्ताव दिया है। वहीं टी20 मैच 24, 25 और 27 जुलाई को खेले जा सकते हैं, अब इस पर बीसीसीआई को फैसला करना है।

बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और एनालिस्ट जीटी निरोशन दोनों डेल्टा वेरिएंट से पॉजिटिव

श्रीलंका के लिए चिंता की बात यह है कि बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर और एनालिस्ट जीटी निरोशन दोनों डेल्टा वेरिएंट से पॉजिटिव हुए हैं। कोरोना का यह वेरिएंट ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों को शुक्रवार को ही आइसोलेशन से बाहर आना था लेकिन अब टीम को दो दिन और इंतजार करना होगा।

इस बीच सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का एक और आरटी पीसीआर टेस्ट होगा। उनके नतीजे के बाद ही यह फैसला लिया जाएगा कि भारत के खिलाफ सीरीज में कौन से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

इंग्लैंड में ही हुए पॉजिटिव  

माना जा रहा है कि ग्रांट फ्लावर और जीटी निरोशन दोनों इंग्लैंड में ही पॉजिटिव हुए हैं। वे बाकी खिलाड़ियों से भी मिलते-जुलते रहे हैं लिहाजा अन्य खिलाड़ियों के संक्रमित होने की भी आशंका है। फॉल्स निगेटिव रिपोर्ट से बचने के लिए बोर्ड एक राउंड की टेस्टिंग और करवा रहा है।

 श्रीलंकाई बोर्ड ने पहले से वैकल्पिक प्लान तैयार कर रखा है

कोरोना की इस स्थिति को देखते हुए श्रीलंकाई बोर्ड ने पहले से वैकल्पिक प्लान तैयार कर रखा है। खिलाड़ियों के दो और अलग-अलग समूह को बायो बबल में रखा गया है। एक समूह कोलंबो में और दूसरा दांबुला में मौजूद है। जरूरत पड़ने पर इन समूहों में मौजूद खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ सीरीज में उतारा जा सकता है।

श्रीलंकाई टीम के एक मेडिकल स्टाफ ने बताया कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि भारत के खिलाफ कौन से खिलाड़ी खेलेंगे। बोर्ड और मेडिकल टीम स्थिति पर नजदीकी नजर बनाए हुए है। आरटी पीसीआर टेस्ट के अगले दौर के नतीजे के बाद कुछ कहा जा सकता है।

रेल मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही अश्विनी वैष्णव एक्शन में…'इंजीनियर को लगे लगाकर कहा मुझे सर नहीं बॉस कहिए'

Like and Follow us on :

Twitter

Facebook

Instagram

YouTube

 

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com