INDIA News: चाइनीज कंपनी BYD नहीं लगा पाएगा EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, भारत ने ठुकराया ₹8199 करोड़ का निवेश ऑफर

INDIA News: चीन की BYD मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी भारत में अपना EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहती है। सरकार ने BYD मोटर्स के 1 बिलियन डॉलर ऑफर को ठुकरा दिया है।
चाइनीज कंपनी BYD नहीं लगा पाएगा EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, भारत ने ठुकराया ₹8199 करोड़ का निवेश ऑफर
चाइनीज कंपनी BYD नहीं लगा पाएगा EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, भारत ने ठुकराया ₹8199 करोड़ का निवेश ऑफर image credit -bydautoindia.com

INDIA News: सरकार ने BYD मोटर्स के 1 बिलियन डॉलर ऑफर को ठुकरा दिया है। दरअसल BYD मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी भारत में अपना EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाना चाहती है।

हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) के साथ BYD मोटर्स पार्टरशिप करके EV बनाने के लिए प्लांट लगाना चाहती थी, जिसके लिए BYD मोटर्स ने उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के पास अपना EV प्लांट लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

DPIIT ने विभिन्न विभागों से इस प्रोजेक्ट के बारे में इनपुट मांगा था। चर्चा के दौरान BYD मोटर्स की सेफ्टी को लेकर कई सवाल उठाए थे। एक अधिकारी ने कहा कि देश के मौजूदा नियम हमें ऐसे निवेश की अनुमति नहीं देते हैं।

कौन है BYD मोटर्स?

अभी BYD मोटर्स भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक सेडान e6, SUV एटो 3 बेचती है। BYD मोटर्स भारत में जल्द ही एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। EV व्हीकल मेकर कंपनी BYD मोटर्स बिक्री के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी है।

BYD, फरवरी 1995 में स्थापित हुई थी। 20 से अधिक वर्षों के तीव्र विस्तार के बाद, BYD ने छह महाद्वीपों पर 30 से अधिक औद्योगिक पार्क बनाए हैं और रेल परिवहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव और नई ऊर्जा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

BYD ऊर्जा संग्रह, भंडारण और अनुप्रयोग पर जोर देने के साथ शून्य-उत्सर्जन के साथ व्यापक नई ऊर्जा समाधान प्रदान करता है।

जनवरी से सितंबर 2022 तक इसका कुल बाजार मूल्य और कारोबार दोनों 38.4 बिलियन अमरीकी डालर को पार कर गया था।

क्या करती है मेघा इंजीनियरिंग?

हैदराबाद की मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर इस समय सड़क, बिजली, और पुल संयंत्र बनाती है। BYD और मेघा इंजीनियरिंग भारत में चार्जिंग स्टेशन, रिसर्च, डेवलपमेंट, और ट्रेनिंग सेंटर भी स्थापित करना चाहती थीं।

चाइनीज कंपनी BYD नहीं लगा पाएगा EV मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, भारत ने ठुकराया ₹8199 करोड़ का निवेश ऑफर
Surat Diamond Bourse: अमेरिका को पछाड़ गुजरात के डायमंड हब ने रचा इतिहास, 3000 करोड़ में बनी आलीशान बिल्डिंग
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com