केंद्र 11 राज्यों के इन 27 जिलों में देंगी ज्यादा ध्यान

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश में पिछले 24 मार्च से लाॅकडाउन जारी है, सबकुछ 3 मई तक ठप है।
केंद्र 11 राज्यों के इन 27 जिलों में देंगी ज्यादा ध्यान
Updated on

न्यूज – कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश में पिछले 24 मार्च से लाॅकडाउन जारी है, सबकुछ 3 मई तक ठप है। अब केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है। दरअसल देश के 26000 से अधिक कोरोना मरीजों में से 70 फीसदी यानि करीब 18000 मरीज देश के 11 राज्यों के 27 जिले तक ही सीमित हैं। ऐसे में सरकार की योजना अगले एक हफ्ते में देश के इन जिलों में पूरी ताकत झोंक देने की है।

सरकार की योजना है कि इन सभी 27 जिलों की घेराबंदी कर यहां बेहद सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराया जाए, साथ ही कोरोना जांच की रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी। इस योजना से सरकार को उम्मीद है कि 3 मई तक इन जिलों में कोरोना कंट्रोल में होगा। सूत्रों से जानकारी के अनुसार खबर ये है कि कंटेनमेंट इलाकों को छोड़कर देश के सभी हिस्सों में सीमित संख्या में दुकानें खोलने की अनुमति इन्हीं आंकड़ों को देखने के बाद दी गई है।

प्रधानमंत्री द्वारा गठित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह (जीओएम) ने इसी आधार पर लॉकडाउन में छूट की सिफारिश की थी। सूत्रों का कहना है कि तीन मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के दूसरे चरण के बाद कई और बड़ी राहतों की घोषणा की जाएगी। इन जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में कड़ी शर्तों के बाद सरकार बड़ी छूट देगी।सरकार के सूत्रों का मानना है कि अहमदाबाद में अगर तीन-चार दिन में हालात नहीं संभले तो कोरोना के कहर को रोकना मुश्किल हो जाएगा। सरकार की परेशानी की बड़ी वजह का दूसरा कारण यह है कि ये सभी शहर आर्थिक गतिविधियों को बहाल करने की दृष्टि से भी बहुत महत्वपूर्ण हैं।

आंध्र प्रदेश  –  गुंटूर, कुरनूल

दिल्ली  – दक्षिणी दिल्ली, उत्तर पूर्वी

गुजरात  – अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा

कर्नाटक –  बंगलूरू

केरल  –    कुन्नूर, कासरगोड

मध्य प्रदेश   – इंदौर

महाराष्ट्र  – मुंबई, पुणे, ठाणे

राजस्थान  -अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, जोधपुर, टोंक

तमिलनाडु  – चेन्नई, कोयंबटूर, तिरुपुर

तेलंगाना –  हैदराबाद

उत्तर प्रदेश  – आगरा, लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com