बोरिंग दिनों को दूर करने के लिए ये पांच वेब सीरीज आपके काम आ सकती है

तो ये है वो पांंच वेबसीरीज जो इस लॉकडाउन में आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। 
बोरिंग दिनों को दूर करने के लिए ये पांच वेब सीरीज आपके काम आ सकती है
Updated on

न्यूज –  देश में कोरोना वायरस के कारण 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है, इतने लंबे समय में सभी घर-घर बैठे बोर हो रहें होगें, और एंटरटेनमेंट के लिए पक्का कुछ ना कुछ सर्च कर रहें होंगे। चलिए आज आपके बोरिंग डेज को दूर करते है और आपको बताते है कि घर बैठे बैठे आप इन पाच वेबसीरीज को देखकर आप अपना एंटरटेनमेंट कर सकते है। तो चलिए शुरुआत करते है…

1. Made In Heaven (Amazon Prime)

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज मेड इन हैवेन इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है,  मेड इन हैवेन दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय हो चुकी है, यूजर्स न सिर्फ इसे खुद देख रहे हैं बल्कि बाकी लोगों को इसे रिकमेंड भी कर रहे हैं, जोया अख्तर के निर्देशन में बनी मेड इन हैवेन में शोभिता धुलिपला और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं।

वेब सीरीज का अजुर्न माथूर का एक लीड किरदार जिसका नाम करण है, दरअसल वह गे है, वेब सीरीज उस वक्त की कहानी बयां करती है जब धारा 377 में बदलाव नहीं किए गए थे और समलैंगिक रिश्ते बनाना अपराध हुआ करता था, सीरीज बताती है कि किस तरह उस वक्त LGBT कम्यूनिटी के लोगों को तिरस्कार और तकलीफ से गुजरना पड़ता था।

2 Kota Factory (TVF Play & Youtube)

"माँ-बाप के निर्णय गलत हो सकते हैं पर उनकी नीयत नहीं" टीवीएफ की नई वेबसीरीज 'कोटा फैक्ट्री' का यह डायलॉग सच ही है। सभी माँ-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा खूब आगे बढ़े, अच्छे से पढ़ाई करे ताकि उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित हो सके और इसी सिक्योरिटी की कड़ी में आती है आईआईटी और मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी।

इस वेब सीरीज की खूबसूरती यह है कि दुनिया की कड़वी सच्चाई से हमारा सामना कराने के साथ ही यह हमें मोटिवेट भी करती है। कहानी बहुत ही संतुलित है और यह किसी भी चीज़ को सही यह गलत बताने की जगह वह चीज़ अपने आप में कैसी है उससे हमें रूबरू कराती है। ये वेबसीरीज TVF Play और Youtube पर मौजूद है।

3. Bhaukaal (MX Player)

इस लॉकडाउन में 'भौकाल' (Bhaukaal) से अच्छा एंटरटेनमेंट आपको नहीं मिलने वाला, MX Player की ये वेबसीरीज

आईपीएस नवनीत सिकेरा पर आधारित है और इसका ग्राफ इन दिनों बहुत बढ़ गया है, इसकी वजह है पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है, "भौकाल" बिल्कुल सही समय पर आयी है और यह दर्शकों का बेहतरीन मनोरंजन कर रही है।

यदि आप भी घर पर बैठे-बैठे बोर हो चुके है और एंटरटेनमेंट के लिए कुछ सर्च कर रहे है तो भौकाल से बढिय़ा फिलहाल कुछ नहीं मिलेगा,  Thriller, Crime, Action, Drama से भरपूर MX Player की ये वेबसीरीज इस सीजन की बेस्ट वेब सीरीज बन चुकी है।

इस वेब सीरीज में उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर को क्राइम की राजधानी के रुप में दिखाया गया है। सीरीज की स्टारकास्ट बहुत बडी है, आईपीएस नवनीत सिकेरा का किरदार निभा रहे है मोहित रैना (Mohit Raina), ये वही है जिन्हें आप छोटे पर्दे पर महादेव के रुप में देखते आये है।

4. Samantar (MX Player)

सतीश राजवाड़े द्वारा निर्देशित MX ओरिजिनल सीरीज़ समांतर में स्वप्निल जोशी और तेजस्विनी पंडित मुख्य किरदार में हैं। यह दिलचस्प थ्रिलर MX Player पर मौजूद है और इसे आप फ़्री देख सकते हैं,

समांतर जो कुमार महाजन की कहानी दर्शाता है, जिसकी ज़िंदगी बदल जाती है जब उसे पता चलता है कि सुदर्शन चक्रपाणि का अतीत उसका भविष्य होने वाला है। समांतर में कुमार महाजन के किरदार में हैं मराठी सुपरस्टार स्वप्निल जोशी जो इस थ्रिलर के साथ अपना डिज़िटल डेब्यू कर रहे हैं। कुमार एक आम आदमी है जिसकी ज़िंदगी में कुछ भी ठीक नहीं है। वह अपनी घर की ज़रूरतें पूरी नहीं कर पाता है, उसकी नौकरी छूट गयी है, छोटी से छोटी चीज़ बद्हाल है। सतीश राजवाड़े द्वारा निर्देशित इस 9 एपिसोड की सिरीज़ में तेजस्विनी पंडित कुमार की पत्नी की भूमिका में हैं।

5.Cold Lassi Aur Chicken Masala (Alt Balaji)

अगर घर बैठे बैठे अपनी पत्नी से आपके झगड़े शुरू हो गये है और घर में मस्ती का माहौल चाहते है तो ये Alt Balaji की ये वेबसीरीज बहुत काम की है, खाना के शौकीन है तो भी ये सीरीज बहुत काम आ सकती।

जितना चटपटा नाम राजीव खंडेलवाल और दिव्यांका त्रिपाठी की इस वेब सीरीज का है, उतने ही स्वादिष्ट ट्विस्ट और रोमांस से भरी हुई है ये लव स्टोरी। जिस तरह खाने के स्वाद का हाल उसकी खुशबू बताती है, ठीक इसी तरह निर्देशक प्रदीप सरकार ने पहले एपिसोड में ऐसा माहौल तैयार कर देते हैं कि कहानी पकने से पहले अपने रंग से आकर्षित करती है।

भले ही इस सीरीज के दो चेहरे टीवी की दुनिया के सुपरस्टार हैं। लेकिन कहानी में बिल्कुल फ्रेश दिखाई दे रहे हैं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया और राजीव खंडेलवाल । मिलना-बिछड़ना, धोखा -प्यार और नफरत के मसालों से तैयार की गई है कोल्ड लस्सी-चिकन मसाला।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com