न्यूज – पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक पैसेंजर प्लेन एयरबस ए320 शुक्रवार को कराची के पास क्रैश हो गया। यह प्लेन लाहौर से कराची आ रहा था। प्लेन में आई तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ। प्लेन में क्रू मेंबर्स समेत 98 लोग सवार थे।
85 यात्री इकोनॉमी क्लास में थे। 9 पैसेंजर बिजनेस क्लास में थे। बाकी क्रू मेंबर थे। क्रैश की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। प्लेन कराची एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर जिन्ना गार्डन इलाके की मॉडल कॉलोनी में क्रैश हुआ। इस इलाके को मलीर भी कहा जाता है। प्लेन जिन घरों पर गिरा, वहां आग लग गई। कई मकानों से धुआं निकलता देखा जा रहा है। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई परिवार इन घरों में फंसे हुए हैं।
क्रैश के बाद कराची की मॉडल कॉलोनी में कई घर आग की चपेट में आ गए।
पीआईए के प्रवक्ता ने जियो न्यूज से कहा- प्लेन 10 साल पुराना विमान था। इसके लैंडिंग गियर में परेशानी आई। पायलट का नाम सज्जाद गुल है। एक को पायलट था। तीन एयर होस्टेस थीं।
लाहौर से चलकर कराची पहुंचते हुए एयरपोर्ट पर लैंडिंग से ठीक पहले ये विमान रिहाइशी इलाक़े जिन्ना गार्डन मॉडल कॉलोनी में गिर गया जो कि एयरपोर्ट से सिर्फ 3.2 किलोमीटर दूर है.
हादसे से पहले विमान के चालक ने इंजन ख़राब होने और विपत्ति का संकेत मेडे जारी किया था.
पीआईए के मुख्य अधिकारी एयर वाइस मार्शल अरशद मलिक ने बताया कि पायलट ने ट्रैफ़िक कंट्रोल को बताया था कि विमान में तकनीकी समस्याएं आ रही थीं.
पाकिस्तान के समाचार चैनल दुनिया न्यूज़ ने कहा है कि उनके पास पायलट और एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग है.
पाकिस्तान: विमान क्रैश होने से पहले क्या बोला था पायलट?
ये रिकॉर्डिंग मॉनिटरिंग वेबसाइट liveatc.net पर भी पोस्ट की गई है. इस कथित रिकॉर्डिंग में पायलट कहता है, "विमान के दो इंजनों ने काम करना बंद कर दिया है, …. …. …. मे डे मे डे."
अधिकारियों के मुताबिक़, इस क्रैश से एक मिनट पहले जहाज़ का एयर ट्रैफ़िक कंट्रोल टावर से संबंध टूट गया था. इसके बाद धुआँ उठता हुआ देखा गया. इसके बाद इस विमान के क्रैश होने की सूचना मिली।